scriptसावधान! गिरफ्त में आए मुंबई के ‘जादूगर लुटेरे’, पलक झपकते ही ऐसे गायाब करते हैं सामान | police arrested two member of jadugar gang | Patrika News
क्राइम

सावधान! गिरफ्त में आए मुंबई के ‘जादूगर लुटेरे’, पलक झपकते ही ऐसे गायाब करते हैं सामान

गिरफ्त में आया जादूगर गैंग सेक्रेट कोड की मदद से एक दूसरे को इशारे करता हैं।

नई दिल्लीJul 19, 2018 / 05:01 pm

Saif Ur Rehman

Gang

सावधान! गिरफ्त में आए मुंबई के ‘जादूगर लुटेरे’, पलक झपकते ही ऐसे गायाब करते हैं सामान

मुंबई। पुलिस ने एक ऐसे लुटेरे गैंग का भंडाफोड़ किया है जो पलक झपकते ही लोगों का सामान लेकर गायब हो जाते हैं। इस गैंग का नाम ‘जादूगर गैंग’ हैं। सेक्रेट कोड की मदद से गैंग के सदस्य एक दूसरे से इशारे करते हैं। फिर मौका देखकर अपने शिकार को निशाना बनाते हैं। 4.5 लाख की चोरी में गैंग को गिरफ्तार किया है। गैंग के सरगना बब्लू शेख को पुलिस ने दबोच लिया है।
पति को काबू करने के चक्कर में फर्जी तांत्रिक के पास पहुंची बीवी, ठगने के आरोप में बाबा हुआ गिरफ्तार
ऐसे बनाते थे लोगों को शिकार
इस साल अप्रैल की 10 तारीख को चेतन दोशी नाम के ब्रोकर को जादूगर गैंग ने अपना शिकार बनाया था। जब चेतन लूट की घटना से अंजान कैश के बैग के साथ मस्जिद स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर जा रहा था तभी ‘जादूगरों’ ने उसका बैग साफ कर दिया। आरोपी शेख ने पुलिस को इस पूरी घटना को जिस तरह बताया वह किसी फिल्म के सीन से कम नहीं है। शेख ने बताया कि गैंग के हर सदस्य को एक टास्क दिया जाता है। उदाहरण के तौर पर रफीक को शिकार तलाशने और उसकी पहचान करने का काम दिया गया था। वह रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ा होता और आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखता है, उनके ( यात्री ) साथ जो बैग वगैरह होते हैं उसको गौर से देखता है। अगर किसी की शारीरिक भाषा, हाव-भाव, बैग पर रफीक को संदेह होता तो वह अपने अन्य साथियों को बताता है। रफीक ने दोशी को भी देखा जो प्लास्टिक बैग के साथ गोरेगांव स्टेशन पर चढ़ा था। रफीक ने शेख को इशारे में बताया ” दूर जा रहा है “, साथ ही उसने “नंगा पट्टा” ले जा रहा है। ये शब्द भी जोड़े। बता दें कि जादूगर गैंग के लोग कैश के लिए “नंगा पट्टा” का शब्द का इस्तेमाल करते है। दोशी प्रथम श्रेणी के डिब्बे मेें बैठे। ट्रेन में गरोह के सदस्य उनका पीछा करते रहे। गिरोह के दूसरे साथी फारूक को दोशी पर निगरानी करने के लिए लगाया गया। मस्जिद स्टेशन पर पीड़ित उतरा। गिरोह के सदस्यों ने उसका पीछा करना शुरू किया। फुट ओवर ब्रिज पर दोशी जैसे ही वहां पहुंचते हैं वहां गिरोह के दो लोग बंटी दुलगज और बुलैट नामक शख्स दोशी को घेर लेते हैं। शेख से दोशी पर हमला करने के लिए कहते हैं “दाव लेने को तैयार रहो”। पलक झपकते ही शेख ने दोषी का बैग छीन लिया और वहां मौजूद विनायक ने बैग को बोरी में बड़ी ही सफाई से रख दिया। काम पूरा हो जाने के बाद विनायक आगे बढ़ता रहा जैसे वहां कुछ हुआ ही नहीं है। दोशी का ध्यान भटकाने के लिए फारूख और दूसरे शख्स ने चिल्लाना शुरू किया। जिससे लगे की लूटेरा बैग लेकर दूसरी तरफ भागा हो। इसके बाद दोशी ने पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस को गैंग पकड़ने के लिए काफी दिमाग लगाना पड़ा। हाल ही में जीआरपी की विशेष टास्क फोर्स को पता चला कि गिरोह अजमेर दरगाह गया है। वहां पर पुलिस ने 200 से 250 होटलों की जांच की। लेकिन बाद में पता चला कि गिरोह अब दिल्ली चला गया है। इंस्पेक्टर संतोष धांवते के अनुसार, ” पटपड़गंज इलाके में पुलिस ने फिर से करीब 100 से 150 होटलों को खंगाल डाला। इस बीच पुलिस को सूत्रों से खबर मिली है गिरोह के सदस्य हरि मस्जिद पहुंचने वाले हैं। पुलिस ने गिरोह को पकड़ने के लिए एक जाल बुना जिसमें शेख फंस गया। “
गैंग की खूबी

जादूगर गिरोह की सबसे बड़ी खूबी है अपने शिकार की पहचान करना। वे लोगों के हाव-भाव से समझ जाते हैं कि उसके पास कितना और क्या माल हो सकता है। फिर एक-एक कर गिरोह के लोग उसे घेर लेते हैं और एक ही झटके में उसका माल लूट बैग एक दूसरे को थमाते हुए वहां से गायब हो जाते हैं।

Home / Crime / सावधान! गिरफ्त में आए मुंबई के ‘जादूगर लुटेरे’, पलक झपकते ही ऐसे गायाब करते हैं सामान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो