scriptबुराड़ी केस में नया ट्विस्ट, 11 नहीं घर में मौजदू थे 12 लोग! | police found mysterious note form 2017 in burarai case | Patrika News

बुराड़ी केस में नया ट्विस्ट, 11 नहीं घर में मौजदू थे 12 लोग!

locationनई दिल्लीPublished: Jul 04, 2018 06:57:40 pm

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

बुराड़ी केस में पुलिस को एक और अहम सुराग हाथ लगी है।

burarai case

बुराड़ी केस में नया ट्विस्ट, 11 नहीं घर में मौजदू थे 12 लोग!

नई दिल्ली। बुराड़ी केस देश के साथ-साथ पुलिस के लिए भी रहस्य बनता जा रहा है। एक के बाद एक खुलासे से सब सकते में हैं। आलम यह है कि गुत्थी सुलझने के बदले उलझती ही जा रही है। वहीं, अब पुलिस को शक है कि घटना के वक्त घर में 11 नहीं, बल्कि 12 लोग मौजूद थे। दिल्ली पुलिस बुराड़ी हाउस में 12वें व्यक्ति की उपस्थिति की संभावना की जांच कर रही है।
12 लोगों की मौजूदगी का शक

दरअसल, पुलिस को लगता है कि जहां रविवार को एक ही परिवार के 11 सदस्यों की डेड बॉडी मिली है, वहां कोई और भी हो सकता है। चुकी, घटना के बाद घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ था। जिसे लेकर एक जांच अधिकारी ने कहा कि मुख्य दरवाजा खुला होने का 2 कारण हो सकता है। पहला कि मृतकों को लगता था कि मोक्ष प्राप्ती के समय घर का मुख्य दरवाजा खुला होना चाहिए, जिससे महाशक्ति घर के मुख्य द्वार से अंदर आ सके और वो इन्हें मोक्ष की ओर ले जाए। इसके अलावा दूसरा कि घटना के समय घर में एक 12वां व्यक्ति भी मौजूद था। हालांकि, इस बात की पूरी तरह से पष्टि नहीं हुई है, लेकिन इस पहलू पर
भी पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
ललित और उसकी पत्नी पर शक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमरे से एक से हाथों से लिखा हुआ 2007 का एक रजिस्टर मिला है। अपराध शाखा के अधिकारियों के अनुसार रजिस्टर में जिस तरह की बातें लिखी हुई है उससे लग रहा है कि ललित और उसकी पत्नी टीना ने ही सभी लोगों की जान ली है। पुलिस को मिले तीसरे रजिस्टर में ललित ने लिखा हुआ है कि उसके मन में धारणा आती थी कि घर के काम क्यों नहीं हो रहे हैं। काम में रूकावट आ रही है। परिवार के सदस्यों को कहता था कि घर में ईश्वरी सहायता आ रही है। मन में झांक कर देखो। ईश्वरी शक्ति घर में है मगर परिवार के लोग बाहर जाते हैं। ज्ञान से ही ईश्वरी सहायता मिलेगी। घर के लोग प्रायश्यित नहीं करते। घर में इतनी ईश्वरी शक्ति है कि पुरानी दुकान नहीं हो जाएगी। इस खुलासे के बाद पुलिस के सामने कई नये सवाल खड़े हो गए हैं। फिलहाल, पुलिस के लिए यह केस काफी सिरदर्द बन चुका है, क्योंकि गुत्थी सुलझने के बदले उलझती ही जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो