scriptPunjab Policeman Slaps Woman in Gurdaspur Delhi Katra National Highway Farmer Protest | महिला किसान के गाल पर पुलिस का एक थप्पड़ और भड़क उठा पंजाब, दर्जनों ट्रेनें ठप, जानें पूरा मामला | Patrika News

महिला किसान के गाल पर पुलिस का एक थप्पड़ और भड़क उठा पंजाब, दर्जनों ट्रेनें ठप, जानें पूरा मामला

Published: May 18, 2023 06:22:58 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

Punjab Policeman Slaps Woman: पंजाब पुलिस का एक शर्मनाक चेहरा आज सामने आया है। पंजाब पुलिस के एक जवान ने विरोध कर रही महिला किसान को थप्पड़ जड़ दिया। पुलिस द्वारा महिला को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


महिला किसान के गाल पर पुलिस का एक थप्पड़ और भड़क उठा पंजाब,
महिला किसान के गाल पर पुलिस का एक थप्पड़ और भड़क उठा पंजाब,

Punjab Policeman Slaps Woman: पंजाब के गुरुदासपुर में हाई-वे के लिए हो रहे जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहीं एक महिला किसान को पंजाब पुलिस के एक जवान द्वारा थप्पड़ मारने की घटना तुल पकड़ते जा रही है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर किसानों का गुस्सा भड़क उठा है। इस घटना के बाद पूरे पंजाब में बवाल मच गया है। महिला किसान को थप्पड़ मारे जाने को लेकर किसानों ने लुधियाना से जालंधर और अमृतसर जालंधर-जम्मू के बीच रेलवे मेन लाइन जाम कर दी है। इससे कई ट्रेनें बीच रास्ते में जहां-तहां रुकी पड़ीं है। किसानों द्वारा पटरी पर बैठकर विरोध-प्रदर्शन करने का वीडियो भी सामने आया है।


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.