scriptRamnavmi Procession Firing in Biharsharif of Bihar and Ruckus in Sasaram | फिर दहला बिहारशरीफ, पहाड़पुरा इलाके में दो गुटों में ताबड़तोड़ फायरिंग, दहशत में लोग | Patrika News

फिर दहला बिहारशरीफ, पहाड़पुरा इलाके में दो गुटों में ताबड़तोड़ फायरिंग, दहशत में लोग

locationनई दिल्लीPublished: Apr 01, 2023 09:40:04 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

Firing in Biharsharif: रामनवमी जुलूस के बाद से बिहार के कई शहरों में सांप्रदायिक माहौल बिगड़ गया है। सासाराम, बिहारशरीफ में पथराव-तोड़फोड़ के साथ-साथ आगजनी की घटनाएं हुई। शनिवार शाम बिहारशरीफ में फिर से फायरिंग की घटना हुई। जिससे लोग दहशत में है।

biharsharif_voilance.jpg
Ramnavmi Procession Firing in Biharsharif of Bihar and Ruckus in Sasaram

Firing in Biharsharif: रामनवमी शोभायात्रा के बाद से बिहार के कई शहरों में हिंसक घटनाएं हुई। पथराव-तोड़फोड़, आगजनी के साथ-साथ दो पक्षों में झड़प भी हुई। बिहारशरीफ, सासाराम में माहौल इतना खराब हुआ कि धारा 144 लगानी पड़ी। इंटरनेट तक बंद करना पड़ा। अभी माहौल पटरी पर आ ही रहा था कि बिहारशरीफ में शनिवार शाम फिर गोलीबारी हुई। शनिवार देर शाम बिहारशरीफ में जमकर बवाल हुआ। रामनवमी जुलूस को लेकर नालंदा में फिर दो पक्षों के बीच झड़प और फायरिंग हुई। दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग से इलाके में एक बार फिर अफरा-तफरी मच गई। पूरे इलाके में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल बन गया है। फिलहाल स्थानीय पुलिस ने मोर्चा संभाल रखा है। बताया जाता है कि 12 राउंड से अधिक फायरिंग शनिवार शाम हुई। जिसमें एक व्यक्ति को गोली भी लगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.