Red Fort violence : दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक और आरोपी मनिंदर सिंह गिरफ्तार
- मनिंदर सिंह की गिरफ्तारी को दिल्ली पुलिस अहम मान रही है।
- दिल्ली के स्वरूप नगर का रहने वाला मनिंदर सिंह।

नई दिल्ली। कृषि कानूनों को लेकर भारत को दुनियाभर में बदनाम करने की साजिश के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई जारी है। इस मामले में बुधवार को एक और युवक को गिरफ्तार किया गया है। ताजा मामले में पुलिस ने दिल्ली के स्परूप नगर निवासी मनिंदर सिंह को गिरफ्तार किया है।
लाल किला पर तलावार लहराते देखा गया था
बता दें कि दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन ( Farmer Protest ) की शुरुआत से वह नियमित रूप से सिंधु बॉर्डर पर जाता रहा है। उसे लाल किला हिंसा ( Red Fort Violence ) के समय तलवार लहराते हुए देखा गया था। अब दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
A Delhi Police SHO received minor injuries after he was attacked by an agitator at Singhu border y'day. Agitator was in inebriated state & was attempting to snatch a Policeman's car. When stopped, he attacked SHO with a sharp object & was arrested near Mukarba Chowk: Delhi Police
— ANI (@ANI) February 17, 2021
एसएचओ पर हमला
जानकारी के मुताबिक सिंधु बॉर्डर ( Delhi Border ) पर दिल्ली पुलिस के एसएचओ पर अचानक एक आंदोलनकारी किसान द्वारा हमला बोलने की सूचना है। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं ग्रेटा टूलकिट कांड में एक और नाम अनीता लाल का सामने आया है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Crime News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi