scriptरोहित शेखर मर्डर केसः अपूर्वा की आज कोर्ट में पेशी, पुलिस के हाथ लगा अहम वीडियो | Rohit Shekhar Tiwari Murder Case: Apoorva Appears in court today | Patrika News
क्राइम

रोहित शेखर मर्डर केसः अपूर्वा की आज कोर्ट में पेशी, पुलिस के हाथ लगा अहम वीडियो

Rohit Shekhar Tiwari Murder Case आज अपूर्वा की पेशी
पुलिस ने साकेत कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट, हाथ लगा अहम वीडियो
7 महीने पहले ही रोहित को हो गया था मौत का अहसास

नई दिल्लीJul 19, 2019 / 02:51 pm

धीरज शर्मा

Rohit Shekhar tiwari
नई दिल्ली। उत्तराखंड के पूर्व सीएम और दिवंगत नेता नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी हत्याकांड ( Rohit Shekhar Tiwari murder case ) में दिल्ली पुलिस ( Delhi police ) निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। रोहित की हत्या में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पत्नी अपूर्वा के खिलाफ साकेत कोर्ट ( saket court ) में चार्जशीट दाखिल कर दी है। आज अपूर्वा की जमानत के लिए कोर्ट में पेशी भी होनी है।
खास बात यह है कि पुलिस को अब इस मामले में हत्या से सात महीने पहले रोहित शेखर की ओर से रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो मिला है।

इसमें चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। रोहित की हत्या के मामले में इस वीडियो को अपूर्वा के खिलाफ अहम सबूत माना जा रहा है।
बिहार में मॉब लिंचिंगः छपरा में मवेशी चोरी के आरोप में तीन युवकों की पीटकर हत्या

rohit
7 महीने पहले ही रोहित को हो गया था मौत का अहसास

पुलिस के हाथ जो वीडियो लगा है उसके मुताबिक रोहित को हत्या के सात महीने पहले ही ये अहसास हो गया था कि उसका मर्डर हो सकता है।
रोहित ने इस वीडियो में कहा था, उसने मुझे बर्बाद करने की धमकी दी है और मेरे पास जो कुछ भी है वो उसे छीन लेना चाहती है।

रोहित ने वीडियो में यह भी कहा कि मेरी पत्नी अपूर्वा मुझे ब्लैकमेल कर रही है। यही नहीं मेरी संपत्ति पर कब्जा करने के लिए मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है।
भविष्य में मुझे कुछ होता है तो इस वीडियो को मेरा डाइंग डिक्लेरेशन माना जाए।

आपको बता दें कि पिछले दो महीने से रोहित शेखर की पत्नी अपूर्वा तिहाड़ जेल में बंद है।
Apoorva
22 जुलाई को होंगे तीन महीने

इस मामले में आगामी 22 जुलाई को उसकी गिरफ्तारी को 3 महीने पूरे हो जाएंगे। ऐसे में इससे पहले क्राइम ब्रांच आरोपपत्र दाखिल कर देगी।

अस्पताल में हुई बहस के बाद रिकॉर्ड किया वीडियो
पुलिस के मुताबिक रोहित और अपूर्वा के बीच 17 सितंबर को अस्पताल में काफी तीखी बहस हुई थी। इस बहस के बाद ही रोहित ने यह वीडियो रिकॉर्ड किया था।

Rohit shekhar murder
मौसम का अलर्टः देश के 12 राज्यों में आज मेहरबान रहेगा मानसून, असम-बिहार में बिगड़े हालात
आज होगी पेशी

रोहित शेखर मर्डर केस में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को साकेत कोर्ट में 518 पेज की चार्जशीट दाखिल की। इसमें 56 गवाहों के बयान दर्ज हैं।

इनमें रोहित शेखर का दोस्त और अहम गवाह जो पेशे से वकील है वह भी शामिल है।
अपूर्वा की जमानत पर फैसला

रोहित हत्याकांड मामले में शुक्रवार को साकेत कोर्ट में अपूर्वा शुक्ला की पेशी भी है। जहां अपूर्वा शुक्ला की जमानत पर फैसला होगा।

Home / Crime / रोहित शेखर मर्डर केसः अपूर्वा की आज कोर्ट में पेशी, पुलिस के हाथ लगा अहम वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो