scriptसारधा घोटालाः रमेश गांधी पर नौ करोड़ रूपए लेने का आरोप, गिरफ्तार | Sarardha scam: Ramesh Gandhi accused of taking Rs 9 crore, arrested | Patrika News

सारधा घोटालाः रमेश गांधी पर नौ करोड़ रूपए लेने का आरोप, गिरफ्तार

Published: Sep 08, 2015 08:35:00 am

Submitted by:

Rakesh Mishra

सीबीआई ने
सोमवार को सारधा घोटाले में एक टीवी चैनल के मालिक रमेश गांधी को गिरफ्तार कर लिया

sarda

sarda

कोलकात। सीबीआई ने सोमवार को सारधा घोटाले में एक टीवी चैनल के मालिक रमेश गांधी को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को रमेश को कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि गांधी ने सारधा समूह की एक टीवी चैनल की खरीद में मध्यस्थता की थी और सारधा समूह से नौ करोड़ रूपए लिए थे। सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा रमेश गांधी ने सारधा समूह के सीईओ सुदीप्त सेन से कई प्रभावशाली व्यक्तियों का संपर्क कराया था। बाद में सारधा समूह का कारोबार बढ़ाने में सेन ने उन प्रभावशाली लोगों से मदद ली थी। सीबीआई के अधिकारी ने बताया कि रमेश गांधी ने सारधा समूह से एक से अधिक करार कर रूपए वसूले थे। इसलिए उसे गिरफ्तार किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो