scriptSenior student raped a little girl of his school | स्कूल में सीनियर की दरिंदगी की शिकार हुई मासूम बच्ची, फिर ऐसी हालत में पिता लेकर गए अस्पताल | Patrika News

स्कूल में सीनियर की दरिंदगी की शिकार हुई मासूम बच्ची, फिर ऐसी हालत में पिता लेकर गए अस्पताल

locationनई दिल्लीPublished: Feb 24, 2018 10:59:33 am

Submitted by:

Arijita Sen

अपराधी स्कूल से ही बच्ची को तिलहन के खेत में ले गया और दरिंदगी कर डाली।

Raped girl
नई दिल्ली। वर्तमान स्थिति को देखते हुए ये ही कहा जा सकता है कि देश में महिलाओं की हालात आज भी सुधरने के बजाय बद से बदतर होती जा रही है। महिलाओं पर अत्याचार और बलात्कार के मामले रोज ही अखबारों और न्यूज़ चैनल में देखने को मिलती है। बच्ची हो या फिर वृद्धा किसी को भी वहशीपन के दायरे से बाहर नहीं रखा जा रहा है। बिहार में इसीप्रकार के एक घिनौनें वारदात को अंजाम दिया गया जहां एक चौथी कक्षा की छात्रा जो महज ग्यारह वर्ष की है, उसके साथ बलात्कार किया गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.