स्कूल में सीनियर की दरिंदगी की शिकार हुई मासूम बच्ची, फिर ऐसी हालत में पिता लेकर गए अस्पताल
नई दिल्लीPublished: Feb 24, 2018 10:59:33 am
अपराधी स्कूल से ही बच्ची को तिलहन के खेत में ले गया और दरिंदगी कर डाली।
नई दिल्ली। वर्तमान स्थिति को देखते हुए ये ही कहा जा सकता है कि देश में महिलाओं की हालात आज भी सुधरने के बजाय बद से बदतर होती जा रही है। महिलाओं पर अत्याचार और बलात्कार के मामले रोज ही अखबारों और न्यूज़ चैनल में देखने को मिलती है। बच्ची हो या फिर वृद्धा किसी को भी वहशीपन के दायरे से बाहर नहीं रखा जा रहा है। बिहार में इसीप्रकार के एक घिनौनें वारदात को अंजाम दिया गया जहां एक चौथी कक्षा की छात्रा जो महज ग्यारह वर्ष की है, उसके साथ बलात्कार किया गया।