क्राइम

शीना मर्डर: पीटर और मिखाइल को भी मारना चाहती थी इंद्राणी

राहुल ने पुलिस को बताया कि वह और शीना एक फ्लैट में एक साल तक रहे। उनके
रिश्ते से इंद्राणी खुश नहीं थी इसलिए इंद्राणी ने शीना को विदेश भेज दिया

Aug 27, 2015 / 03:59 pm

शक्ति सिंह

sheena

मुंबई। शीना बोरा मर्डर केस में मुंबई पुलिस ने इंद्राणी मुखर्जी के पति पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल से पूछताछ की है। पिछले 12 घंटों में पुलिस ने राहुल से दूसरी बार पूछताछ की है। राहुल और शीना के बीच अफेयर था। शीना इंद्राणी के पहले पति की बेटी बताई जाती है, हालांकि उसका जन्म इंद्राणी की शादी से पहले ही हो चुका था। वहीं सूत्रों के अनुसार शीना को जहर का इंजेक्शन देकर मारा गया। उसकी हत्या प्रोपर्टी विवाद और राहुल से अफेयर के चलते की गई। हत्या में इंद्राणी, उसका पूर्व पति संजीव और ड्राइवर शामिल था।

Hindi News / Crime / शीना मर्डर: पीटर और मिखाइल को भी मारना चाहती थी इंद्राणी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.