scriptआसाराम बापू का शूटर गिरफ्तार, गवाहों की हत्या करना था काम | Shooter of Asharam Bapu arrested from Raipur | Patrika News

आसाराम बापू का शूटर गिरफ्तार, गवाहों की हत्या करना था काम

Published: Mar 15, 2016 10:27:00 am

उसे गवाहों की हत्या का निर्देश इसलिए दिया गया था ताकि आसाराम के खिलाफ केस कमजोर हो जाएः पुलिस

asaram bapu

asaram bapu

अहमदाबाद। गुजरात एटीएस ने छत्तीसगढ़ के रायपुर से कार्तिक हलदर नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति आसाराम बापू का शूटर है। उसके पास आसाराम बापू के केस में खिलाफ बोलने वाले गवाहों को जान से मारने का काम था। जानकारी के मुताबिक हलदर पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना का रहने वाला है।

ताकि कमजोर हो जाए बापू के खिलाफ केस-
एटीएस अफसरों से पूछताछ में उसने बताया कि उसे गवाहों की हत्या का निर्देश इसलिए दिया गया था ताकि आसाराम के खिलाफ केस कमजोर हो जाए। हलदर पर आसाराम के निजी चिकित्सक अमृत प्रजापति की जून 2014 में, रसोइये अखिल गुप्ता की जनवरी 2015 में और प्रमुख गवाह कृपाल सिंह की जुलाई 2015 में हत्या करने का आरोप है।

…और भी कई मामलों में आरोपी होने का शक-
पुलिस को कार्तिक हलदर पर आसाराम के खिलाफ दर्ज मामलों के तीन प्रमुख गवाहों की गोली मार कर हत्या करने का शक है। हलदर पर उन चार लोगों की हत्या की कोशिश का भी आरोप है जो जोधपुर और अहमदाबाद में आसाराम के खिलाफ दर्ज रेप के मामलों से किसी भी रूप में जुड़े थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो