क्राइम

‘दिल्ली में हमला करने के लिए पूर्व पाक सैनिक, 6 आतंकी घुसे’

खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इन आतंकियों का मकसद दिल्ली के होटलों और
अस्पतालों में होली या उससे पहले लोगों को अपना निशाना बनाना है

Mar 23, 2016 / 10:56 pm

जमील खान

Indian Border

नई दिल्ली। होली के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आतंकी हमला करने के लिए पाकिस्तानी सेना का एक पूर्व सैनिक और छह आतंकी पंजाब के पठानकोट के जरिए देश में घुस आए हैं। यह अलर्ट खुफिया एजेंसियों ने जारी की है। दिल्ली, पंजाब और असम पुलिस को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना का पूर्व सैनिक मोहम्मद खुर्शीद आलम उर्फ जहांगीर पंजाब के पठानकोट के रास्ते से छह अन्य आतंकियों के साथ देश में घुस है। जहांगीर असम राज्य में आतंकियों की भर्ती करने के लिए जिम्मेदार था। ये लोग 26 फरवरी को देश में घुसे।

खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इन आतंकियों का मकसद दिल्ली के होटलों और अस्पतालों में होली या उससे पहले लोगों को अपना निशाना बनाना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सितंबर, 2015 में जहांगीर असम के बारपेटा जिला में एक मदरसे में भी गया था। पाकिस्तानी पूर्व सैनिक यहां पांच दिनों तक रहा और फिर यहां से भूटान से सटे चिरांग जिला की ओर निकल गया।

पाकिस्तानी पूर्व सैनिक ने असम के धुबरी जिले के मदरसा में भी रुका था। इस मदरसा को वह अपने बेस के रूप में इस्तेमाल करता था। यहां से वह प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी जाता था। रिपोर्ट के मुताबिक, धुबरी में मदरसा का एक शिक्षक जहांगीर को हर तरह की मदद मुहैया करवाता था।

Home / Crime / ‘दिल्ली में हमला करने के लिए पूर्व पाक सैनिक, 6 आतंकी घुसे’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.