scriptबिहार: एम्स के डॉक्टर के बेटे ने खुद को मारी गोली, कमरे से मिला सुसाइड नोट | Son of a Patna AIIMS doctor committed suicide by shooting himself | Patrika News

बिहार: एम्स के डॉक्टर के बेटे ने खुद को मारी गोली, कमरे से मिला सुसाइड नोट

Published: Jun 13, 2018 12:21:02 pm

Submitted by:

Kiran Rautela

पटना एम्स के डॉक्टर त्रिभुवन के बेटे ने आत्महत्या कर ली है।

aiims

बिहार: एम्स के डॉक्टर के बेटे ने खुद को मारी गोली, कमरे से मिला सुसाइड नोट

नई दिल्ली। बिहार से आत्महत्या का एक दर्दनाक मामला सामने आया है। बिहार की राजधानी पटना में एम्स के डाॅक्टर के बेटे ने आत्महत्या कर ली है।

एम्स के डॉक्टर त्रिभुवन के बड़े बेटे ने किया सुसाइड
जानकारी है कि पटना एम्स के डॉक्टर त्रिभुवन के बड़े बेटे अक्षत ने खुद को गोली मारकर अपना जीवन खत्म कर दिया है।

पति की इस हरकत से परेशान होकर पत्नी ने उठा लिया ये खौफनाक कदम, जानकर हैरान रह जाएंगे आप
मौके से सुसाइड नोट और अवैध पिस्टल बरामद

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस डॉक्टर त्रिभुवन के घर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस ने बताया कि अक्षत के कमरे से एक सुसाइड नोट और अवैध पिस्तौल बरामद किया गया है।
खुद को मारी गोली

बता दें कि डॉ. त्रिभुवन पटना एम्‍स में कार्यरत हैं और अस्पताल के आवासीय परिसर में ही रहते हैं। बुधवार की सुबह उनके बड़े बेटे अक्षत के कमरे से अचानक गोली की आवाज आई। गोली की आवाज सुनकर परिवार वाले भागकर अक्षत के कमरे में गए तो अक्षत वहां खून से लथपथ पड़ा था। अक्षत ने पिस्तौल से खुद को गोली मारी थी।
नहीं सह पाई वो अपने पति की मौत का गम, उठाया ऐसा कदम और कह गई सबको अलविदा

10वीं का छात्र था अक्षत

बताया जा रहा है कि अक्षत पटना के ही एक निजी स्कूल में 10वीं का छात्र था। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
आध्यात्मिक गुरु भय्यूजी महाराज का यहां बीता बचपन और युवावस्था…

https://twitter.com/ANI/status/1006774512053096449?ref_src=twsrc%5Etfw
शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि वो हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। और पूरी जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल पाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो