scriptएएसआई ने रिपोर्ट में कहा 34 हजार नकदी समेत 85 हजार के सामानों की चोरी, चोर कह रहे एक सिक्का तक नहीं हुआ नसीब, पढि़ए खबर… | Stolen from the deserted house | Patrika News
रायगढ़

एएसआई ने रिपोर्ट में कहा 34 हजार नकदी समेत 85 हजार के सामानों की चोरी, चोर कह रहे एक सिक्का तक नहीं हुआ नसीब, पढि़ए खबर…

– खरसिया टीआई एसआर साहू का कहना है कि एएसआई ने थाने में बढ़ा-चढ़ा कर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराया है।

रायगढ़May 12, 2019 / 01:11 pm

Vasudev Yadav

एएसआई ने रिपोर्ट में कहा 34 हजार नकदी समेत 85 हजार के सामानों की चोरी, चोर कह रहे एक सिक्का तक नहीं हुआ नसीब, पढि़ए खबर...

एएसआई ने रिपोर्ट में कहा 34 हजार नकदी समेत 85 हजार के सामानों की चोरी, चोर कह रहे एक सिक्का तक नहीं हुआ नसीब, पढि़ए खबर…

रायगढ़. खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एएसआई के यहां चोरी मामले में पुलिस ही पुलिस के एफआईआर पर सवाल खड़ा कर रही है। इधर एएसआई ने रिपोर्ट में कहा है कि उसके यहां नकदी 34 हजार सहित 85 हजार के सामानों की चोरी हुई है। जबकि पुलिस की गिरफ्त में आया चोर कह रहा है कि हमें पुराना कैमरा व एक चांदी की अंगूठी के अलावा एक सिक्का तक नहीं मिला है। ऐसे में खरसिया टीआई एसआर साहू का कहना है कि एएसआई ने थाने में बढ़ा-चढ़ा कर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराया है।
इस मामले का खुलासा इस प्रकार हुआ कि कुछ दिनों से खरसिया क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थी, जिस पर अंकुश लगाने व आरोपियों तथा माल-मशरूका को शतप्रतिशत बरामद करने के लिए एसपी ने एसडीओपी सहित थाना-चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया था। जिस पर पुलिस आरोपियों की पतासाजी कर रही थी।
इस बीच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तेलीकोट निवासी दिव्य कुमार उर्फ पप्पू जाटवर पिता उदल जाटवर (21) वर्ष व दो नाबालिग बालकों को गिरफ्तार किया था। वहीं उनसे कई स्थानों पर किए गए चोरियों के सामानों को भी बरामद किया।
यह भी पढ़ें
बिना शादी के ही पति-पत्नी की तरह साथ रहने लगे थे स्कूल कपल, कुछ दिन अचानक कहानी में ऐसा ट्विस्ट फिर…

इस बीच पुलिस ने जब दिव्य कुमार से एएसआई के घर में चोरी की बात को पूछा तो उसने तेलीकोट निवासी अपने एक अन्य साथी के साथ घटना को अंजाम देने की बात बताया, लेकिन उसने बताया कि उसे एएसआई के घर से एक पुराना कैमरा, एक चांदी की अंगूठी व एक सोने पॉलिस की अंगूठी के अलावा एक सिक्का तक नहीं मिला। वहीं पुलिस जब दिव्य कुमार से जब्त सामान को लेकर एएसआई के पास पहचान कराने लेकर गई तो उसने उक्त सामान को अपना होने से इंकार कर दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो