नई दिल्लीPublished: Mar 18, 2023 12:23:37 pm
Prabhanhu Ranjan
Youtuber Manish Kashyap Surrendered: बिहार के यूट्यूब मनीष कश्यप ने आज सुबह थाने पहुंचकर सरेंडर किया। तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले का फर्जी वीडियो बनाकर उसे वायरल करने के मामले में पुलिस ने मनीष कश्यप पर सहित चार अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की थी।
Youtuber Manish Kashyap Surrendered: तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले का फेक वीडियो बनाने और उसे वायरल करने के आरोप में बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप ने शनिवार को थाने पहुंचकर सरेंडर किया है। मनीष ने बेतिया के जगदीशपुर ओपी में सरेंडर किया है। आत्मसमर्पण करने के बाद मनीष कश्यप को बेतिया एसपी और कई थानों की टीम अपनी सुरक्षा में लेकर कोर्ट में पेश करने के लिए निकल चुकी है। इससे पहले आज सुबह मनीष कश्यप के घर की कुर्की-जब्ती के लिए पुलिस पहुंची थी। कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया शुरू होते ही मनीष कश्यप ने थाने पहुंचकर सरेंडर किया। मालूम हो कि मनीष कश्यप से पहले इस मामले के तीन अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। मनीष कश्यप के सरेंडर की पुष्टि करते हुए बिहार पुलिस ने ट्वीट भी किया है।