scriptशादी का झांसा देकर कर रहा था रेप, शिकायत के बाद बुजुर्गों ने दिया चौंकाने वाला फैसला | telangana village elders let go man who raped women marriage hoax | Patrika News

शादी का झांसा देकर कर रहा था रेप, शिकायत के बाद बुजुर्गों ने दिया चौंकाने वाला फैसला

locationनई दिल्लीPublished: Aug 11, 2018 03:30:26 pm

शादी का झांसा देकर युवती से करता रहा रेप गर्भवती होने पर परिजनों ने की शिकायत तो गांव के ही कुछ लोगों ने पैसे लेकर चुप रहने के लिए बनाया दबाव।

rape

शादी का झांसा देकर बना रहा था अवैध संबंध, शिकायत के बाद बुजुर्गों ने दिया चौंकाने वाला फैसला

नई दिल्ली। महिलाओं और नाबालिगों से हो रहे दुष्कर्म मामलों को लेकर जहां देशभर में जमकर आक्रोश है, हैदराबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के एक गांव में बुजुर्गों ने नाबालिग से बलात्कार के आरोपी को ढाई लाख का मुआवजा लेकर छोड़ दिया। दरअसल आरोपी ने पीड़िता से शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पहले पत्नियां बदलने वाले क्लब का बना सदस्य फिर पत्नी को भी करने लगा मजबूर

घटना महबूबनगर जिले के नारायणपेट की है। जहां गांव के बुजुर्गों ने सभा बुलाकर यह हैरतंगेज फरमाना सुनाया है। मामले के सामने आने के बाद आरोपी और फरमान सुनाने वाले छह बुजुर्गों में से चार को गिरफ्तार भई कर लिया गया है। पकड़े गए सभी आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया है। यहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस समझौते को लेकर लड़की के परिवार से एक लिखित सहमित पत्र प्राप्त हुआ है। इसके बाद वेंकटैया को नारायणपेट से बाहर कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक 17 वर्षीय लड़की कपास के खेत में अपने माता-पिता की मदद करती थी। आरोपी वेंकटैया खेत का मालिक है। उसने लड़की से शादी का झूठा वादा किया और फिर उसके बाद शारीरिक संबंध बनाने लगा। जब लड़की गर्भवती हो गई तो उसने शादी से इनकार कर दिया। इस बात का पता जब परिजनों को लगा तो उन्होंने ग्रामीण बुजुर्गों को शिकायत की, लेकिन इन बुजुर्गों ने इस जघन्य अपराध के लिए इस युवक को सिर्फ ढाई लाख का मुआवजे पर छोड़ दिया।
फिल्म डॉली की डोली जैसे शातिर महिला देती है झांसा, फिर लूट लेती है सारा सामान

पीड़िता के परिजन युवती को लेकर मेडिकल जांच के लिये भी गए। कुछ ग्रामीणों ने मामले में पीड़ित एवं आरोपी के बीच मध्यस्थता करने का प्रयास किया। उन्होंने पीड़िता को चुप रहने के लिए भी कहा। हालांकि अब ये मामला पुलिस तक पहुंच चुका है और आईपीसी की धारा 376 समेत विभिन्न धाराओं और यौन अपराध से बच्चों की सुरक्षा (पोक्सो) कानून के तहत मामले दर्ज किये गये हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो