धौलपुर

बाड़ी में किराना दुकान के ताले तोड़ कर चोरी की वारदात

बाड़ी. जिले में अब चोर घरों के साथ किराना की दुकानों को भी निशाना बनाने लगे हैं। जिले में घरों की चोरी की वारदातों के दौरान बाड़ी कस्बे में एक किराने की दुकान से चोरी का मामला सामने आया है। चोर दुकान में रखी नकदी के साथ-साथ मेवें व घी पार कर ले गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना करते हुए साक्ष्य जुटाए और आरोपितों को चिन्हित करने के प्रयास शुरू कर दिए है।

धौलपुरMay 26, 2020 / 08:12 pm

Naresh

बाड़ी में किराना दुकान के ताले तोड़ कर चोरी की वारदात

बाड़ी में किराना दुकान के ताले तोड़ कर चोरी की वारदात
बाड़ी. जिले में अब चोर घरों के साथ किराना की दुकानों को भी निशाना बनाने लगे हैं। जिले में घरों की चोरी की वारदातों के दौरान बाड़ी कस्बे में एक किराने की दुकान से चोरी का मामला सामने आया है। चोर दुकान में रखी नकदी के साथ-साथ मेवें व घी पार कर ले गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना करते हुए साक्ष्य जुटाए और आरोपितों को चिन्हित करने के प्रयास शुरू कर दिए है।
जानकारी के अनुसार बाड़ी कस्बे के अग्रसेन मार्केट में श्रीभगवान पुत्र राकेश मंगल की किराने की दुकान है, जिसमें पीछे गली में भी एक दरवाजा है। अज्ञात चोर गली वाले गेट का ताला तोड़कर दुकान का ताला तोड़ कर अज्ञात चोर रविवार रात प्रवेश कर गए। इस दौरान चोरों ने दुकान में रखी करीब दस हजार रूपए की नकदी तो पार कर ही ली साथ ही अन्य सामान चोरी कर ले गए। इस दौरान चोरों ने दुकान में रखे मेवों, घी, एलईडी को भी पार कर लिया। अगले दिन सोमवार को जब दुकान को खोला गया तो पीछे के गेट का ताला टूटा हुआ मिलने पर घटना की जानकारी मिली। इस पर आसपास के दुकानदार व अन्य लोग भी एकत्र हो गए। बाद में सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। दुकान के पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो चोर रात करीब डेढ़ बजे से सवा दो बजे के बीच सामान ले जाते हुए कैद हुए हैं। पुलिस ने पीडि़त दुकानदार की शिकायत पर मामले की लिखित शिकायत ले ली है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर आरोपितों को चिन्हित करने के प्रयास किए जा रहे है, जल्द की आरोपितों को चिन्हित कर लिया जाएंगा।
चोरी पर चर्चाओं का बाजार गर्म
परचून की दुकान से चोरी की घटना की चर्चा का माहौल दिन भर बाजार में बना रहा। लोगों की ओर से चोरी के बचाव के तरीकों लेकर चर्चाएं करते हुए नजर आए। दुकानदारों का कहना है कि चोरी की वारदात को रोकने लिए क्षेत्र में पुलिस की गश्त भी बढऩी चाहिए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.