प्रतापगढ़

तीन नकाबपोशों ने घर में घुसकर महिला पर गोलियां चलाकर की हत्या

तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज,आज होगा पोस्टमार्टम

प्रतापगढ़Nov 16, 2019 / 10:12 pm

Rakesh Verma

तीन नकाबपोशों ने घर में घुसकर महिला पर गोलियां चलाकर की हत्या

खाना खा रहे थे परिजन, अचानक आए हत्यारे
तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज,आज होगा पोस्टमार्टम

पुलिस जांच में जुटी

प्रतापगढ़. शहर के बावड़ी मोहल्ला में शनिवार रात करीब 8 बजे तीन नकाबपोशों ने एक घर में घुसकर एक महिला पर फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी। शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। जिला चिकित्सालय में एहतियातन तौर पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। एएसआई पारस शर्मा ने बताया कि बावड़ी मोहल्ला में न्याज मोहम्मद अपने परिवार के साथ रहता है। उसकी 38 वर्षीय पुत्री रजिया बी भी साथ में रहती है। परिवार के सभी लोग शनिवार रात को आठ बजे खाना खा रहे थे। इस दौरान वहां तीन लोग नकाबपोश आए। एक युवक के पास पिस्टल थी। उसने रजिया पर फायरिंग कर दी। अचानक हुई फायङ्क्षरग से परिवार के लोग कुछ समझ नहीं पाए। फायरिंग के बाद तीनों लोग वहां से बाइक पर भाग गए। सूचना पर पुलिस मौकेे पर पहुंची। जहां अचेत रजिया बी को जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले को देखते हुए जिला चिकित्सालय में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। वहीं बावड़ी मोहल्ला पर पुलिस को तैनात किया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में परिजनों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिसमें रंजिश होना सामने आया है। शहर में कराई नाकाबंदी: बावड़ी मोहल्ला पर फायरिंग की घटना के बाद पुलिस नाकाबंदी कराई गई। पुलिस जाब्ता ने शहर के प्रमुख मार्गों पर भी नाकाबंदी कराई गई। जिला चिकित्सालय में पहुंचे कई लोग: फायरिंग की सूचना के बाद यहां जिला चिकित्सालय में कई लोग पहुंच गए। सूचना पर मुस्लिम समाज के कई पदाधिकारी, समाज के लोग आदि पहुंचे। प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ. ओपी दायमा, उप नियंत्रक डॉ. राजकुमार जोशी, डॉ. प्रमोद जैमन भी चिकित्सालय पहुंचे। चिकित्सकों ने बताया कि मृतका के शरीर में चार-पांच गोलियां लगी है। उसकी चिकित्सालय लाने से पहले ही मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.