टोंक

ट्रक-कार भिड़ंत में टोंक जिले के तीन युवकों की मौत, चार अन्य गम्भीर घायल को किया जयपुर रैफर

Three killed in truck-car collision: किशनगढ़-हनुमानगढ़ मेगा हाइवे पर सुरसुरा के निकट सडक़ दुर्घटना में तीन युवको की मौत हो गई। जबकि चार अन्य गम्भीर घायल हो गए

टोंकSep 09, 2019 / 09:45 am

pawan sharma

ट्रक-कार भिड़ंत में टोंक जिले के तीन युवकों की मौत, चार अन्य गम्भीर घायल को किया जयपुर रैफर

टोंक/अजमेर/रूपनगढ़. सुरसुरा के नजदीक किशनगढ़-हनुमानगढ़ मेगा हाइवे पर शनिवार रात ट्रक-कार भिड़ंत में कार में सवार तीन जनों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों को किशनगढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद पहले अजमेर और फिर जयपुर रैफर कर दिया।
पुलिस के अनुसार सुरसुरा के निकट शनिवार रात ढाई बजे एक कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार में सवार टोंक जिले के लाम्बाहरिसिंह, अडूसिया निवासी रामसिंह (22), चतरपुरा निवासी मुकेश (21), कुहाड़ा निवासी तेजूराम (35) की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
read more: जयपुर रवाना होने से पहले वयोवृद्ध पूर्व विधायक से मिलने पहुंचे CM गहलोत,कहा- ‘आप शतायु हों,अभी साथ में बहुत काम करना है’

घायल कुहाड़ा निवासी मुकेश जांगिड़ (29), श्रवण जाट (29), चतरपुरा निवासी कमल जाट (19) व सीताराम(20) को पहले 108 एम्बुलेंस से किशनगढ़ के राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया। यहां सीताराम की हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया। पुलिस पड़ताल में सामने आया कि युवक टोंक से सुरसुरा तेजाजी महाराज के जागरण व मेले में शामिल होने आए थे।
read more:राजस्थान : अचानक 2 कांस्टबलों में हुई भयंकर झड़प, शराब की बोतल से दूसरे पुलिसकर्मी का सिर फोड़ किया घायल


ग्रामीणों ने की मदद
दोनों वाहनों में भिड़ंत से हुए धमाके की अवाज सुनकर ग्रामीणों ने घायलों को वाहन से बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों के पोस्टमार्टम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिए। पुलिस ने अडूस्या निवासी जीतराम सांडीवाल की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।
हादसे में युवक घायल
देवली. शहर के जयपुर रोड पर रविवार दोपहर सडक़ हादसे में पटेल नगर निवासी बाइक सवार युवक घायल हो गया। उसे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रैफर कर दिया। देवली थाने के हैडकांस्टेबल शरीफ मोहम्मद ने बताया कि घायल युवक खेेमा का झूपड़ा व हाल निवासी पटेल नगर धीरज कुमार मीणा है।
उसे पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के समीप किसी वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। इसमें वह बाइक समेत अनियंत्रित होकर गिरकर घायल हो गया। एम्बूलेंसकर्मियों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक कर रैफर कर दिया।
read more:पिता ने ससुराल वालों पर बेटी की हत्या कर शव कुएं में फेंकने का लगाया आरोप

टक्कर से एक की मौत
अलीगढ़. डींग के बालाजी खेड़ली गांव के पास शनिवार रात किसी वाहन की टक्कर से एक निशक्तजन युवक की मौत हो गई। थानाप्रभारी छीतरसिंह ने बताया कि मृतक भरत लाल (42) पुत्र किशन लाल मीना निवासी बिलोता है। वह रात को ट्राइसाइकिल से खेड़ली गांव जा रहा था।
टोंक-सवाईमाधोपुर रामजार्ग पर गुजरे किसी वाहन ने उसकी ट्राइसाइकिल के टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने अलीगढ़ चिकित्सालय में भर्तीकराया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रविवार सुबह पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्दकर दिया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.