महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में दर्दनाक हादसा, आग से 10 बच्चों की मौत
- शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग।
- घटना के समय बच्चा वार्ड में थे 17 नवजात।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के भंडारा जिले के एक सरकारी अस्पताल में बच्चों के वार्ड में बीती रात आग लगने की घटना दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गई। आग बीती रात दो बजे लगी। आग में 10 नवजात बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। बच्चों की उम्र 1 दिन से लेकर 3 महीने तक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि लापरवाही की वजह से यह घटना हुई है। इस लापरवाही ने कई बच्चों की जान ले ली।
अभी तक की जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त आईसीयू वार्ड में कुल 17 बच्चे मौजूद थें इनमें 10 को नहीं बचाया जा सका। ड्यूटी पर मौजूद नर्स ने दरवाजा खोला और कमरे में चारों तरफ धुआं देखा। उन्होंने तुरंत अस्पताल के अधिकारियों को बताया। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने अस्पताल में लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। आग लगने की वजह अभी पूरी तरह साफ नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि यह घटना शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई। ।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Crime News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi