क्राइम

पति ने फोन पर दिया तलाक, पत्‍नी की शिकायत पर पुलिस ले रही है कानूनी एक्‍सपर्ट्स से सलाह

पति ने वॉट्सएप पर कॉल किया और तीन बार तलाक बोलने के बाद फोन काट दिया। मुझे न्याय चाहिए। मुझे पता चला है कि वह किसी अन्य महिला से निकाह करना चाहता है।

Dec 21, 2018 / 12:18 pm

Dhirendra

पति ने फोन पर दिया तलाक, पत्‍नी की शिकायत पर पुलिस ले रही है कानूनी एक्‍सपर्ट्स से सलाह

नई दिल्‍ली। हैदराबाद में एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति ने फोन पर तीन बार तलाक दे दिया है। सेंटर क्राइम स्टेशन ने महिला की शिकायत स्‍वीकार कर जांच शुरू कर दी है। महिला पुलिस थाने की पुलिस निरीक्षक जे मंजुला ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच चल रही है। इस मामले में आगे की कार्रवाई कानूनी स्थिति स्‍पष्‍ट होने के बाद ही संभव है।
वॉट्सएप कॉल कर दिया तलाक
दरअसल, हैदराबाद में एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति ने फोन पर तीन बार तलाक बोल कर उसे तलाक दे दिया। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसका निकाह जनवरी 2017 में हुआ था। निकाह के एक माह बाद उसके शौहर मोहम्मद मुजम्मिल ने उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया था। इस साल फरवरी में बच्ची को जन्म देने के बाद उसके ऊपर अत्याचार बढ़ गए। महिला ने पुलिस को बताया है कि 28 नवंबर को उसके पति ने वॉट्सएप पर कॉल किया और गाली दी। साथ ही उसने तीन बार तलाक बोला और फोन काट दिया। मुझे न्याय चाहिए। मुझे पता चला है कि वह किसी अन्य महिला से निकाह करना चाहता है।
जांच जारी है
इस मामले में सेंटर क्राइम स्टेशन में महिला पुलिस थाने की पुलिस निरीक्षक जे मंजुला ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच चल रही है। उन्‍होंने बताया है कि हम अपने कानूनी विशेषज्ञों से इस बात की सलाह ले रहे हैं कि क्या तीन तलाक पर हालिया अध्यादेश के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है। अगर ऐसा संभव है तो आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।

Home / Crime / पति ने फोन पर दिया तलाक, पत्‍नी की शिकायत पर पुलिस ले रही है कानूनी एक्‍सपर्ट्स से सलाह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.