Published: Feb 25, 2023 08:21:46 pm
Prabhanshu Ranjan
Delhi Police Arrested Two Youths: दिल्ली पुलिस ने शनिवार को लाल किले के पास से दो युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। ये दोनों युवक आतंकवादी बनने पाकिस्तान जाने की योजना बना रहे थे। दोनों के पास से हथियार भी बरामद हुए है।
Delhi Police Arrested Two Youths: राजधानी दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शनिवार को दिल्ली पुलिस ने दो युवकों को हथियार के साथ लाल किले के पास से गिरफ्तार किया। ये दोनों युवक आतंकवादी बनने पाकिस्तान जाने की फिराक में थे। इन दोनों से पास से कई हथियार भी मिले। दोनों से पूछताछ की जा रही है। यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने की। स्पेशल सेल ने बताया कि दो कट्टरपंथी युवकों को गिरफ्तार किया गया, जो सीमा पार करने और पाकिस्तान में हथियारों का प्रशिक्षण लेने की योजना बना रहे थे।अधिकारी ने यह भी कहा कि दो युवकों की गिरफ्तारी ने पाकिस्तान स्थित आतंकी गुटों के भारतीय युवाओं को हथियारों के प्रशिक्षण के लिए राजी करने की भयावह साजिश का पर्दाफाश किया है।