scriptबिहार में हादसों का बुधवार, राज्यपाल और राजद नेता बाल-बाल बचे | two major incident in bihar politician | Patrika News

बिहार में हादसों का बुधवार, राज्यपाल और राजद नेता बाल-बाल बचे

locationनई दिल्लीPublished: Feb 13, 2019 01:15:27 pm

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

बिहार के दो नेताओं के साथ बड़ा हादसा हो गया।

 राजभवन अब कुलपतियों के काम-काज की रेटिंग कराएगा

राजभवन अब कुलपतियों के काम-काज की रेटिंग कराएगा

नई दिल्ली। बुधवार का दिन बिहार के लिए बेहद दुखदायी रहा। दो अलग-अलग हादसों में दो नेताओं की जिंदगी जाते-जाते बची है। पहला मामला बिहार के राज्यपाल का है, जो प्रयागराज में बाल-बाल बचे। वहीं, दूसरा मामला राजद नेता का, जिन्हें अपराधियों ने गोलियों से भून दिया। फिलहाल, उनकी हालत चिंताजनक है।
दो नेताओं की जिंदगी जाते-जाते बची

जानकारी के मुताबिक, बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन प्रयागराज में स्नान के लिए गए थे। उसी दौरान उनके टेंट में आग लग गई। इस हादसे में उनका टेंट पूरी तरह जल गया। लेकिन, लालजी टंडन बाल-बाल बच गए। हालांकि, उनका चश्मा, घड़ी और कई सामान इस हादसे में चल गए। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण टेंट में आग लग गई। फिलहाल, घटना की छानबीन की जा रही है। वहीं, दूसरी घटना बेगूसराय की है। अपराधियों ने बेगूसराय में वीरपुर पूर्वी पंचायत के पूर्व मुखिया और राष्‍ट्रीय जनता दल नेता रामकृपाल महतो को दिन-दहाड़े गोलियों से भून डाला। उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि रामकृपाल महतो अपनी बेटी को परीक्षा दिलाने परीक्षा केंद्र जा रहे थे, उसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्‍हें घेरकर गोली मार दी। रामकृपाल महतो को नजदीक से सीने में दो गोलियां दागी गई है। वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। फिलहा, उनका इलाज चल रहा है लेकिन हालत चिंताजनक है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो