script

United Nations ने दी चेतावनी, केरल-कर्नाटक में Al-Qaeda कर सकता है आतंकी हमले

locationनई दिल्लीPublished: Jul 25, 2020 01:30:29 am

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ( United Nations Security Council ) की रिपोर्ट में हुआ इस बात का खुलाासा।
Al Qaeda in the Indian Subcontinent (AQIS) हमले ( terror attack ) की साजिश में जुटा।
केरल-कर्नाटक में islamic state के सहयोगी हिंद विलयाह के करीब 200 आतंकी ( terrorists ) मौजूद।

United Nations report reveals Al-Qaeda IS planning for terror attack in Kerala-Karnataka

United Nations report reveals Al-Qaeda IS planning for terror attack in Kerala-Karnataka

नई दिल्ली। केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के हवाई अड्डे पर बीती 5 जुलाई को राजनयिक लगेज में 30 किलोग्राम सोने की तस्करी का मामला ( Kerala Gold Smuggling Case ) सामने आने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ( National Investigation Agency ) ने इसका इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए भी किए जाने की बात कही थी। लेकिन अब संयुक्त राष्ट्र ( United Nations ) की एक ताजा रिपोर्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियां तेजी से सक्रिय हो गई हैं। रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा ( Al Qaeda in the Indian Subcontinent (AQIS) ) आतंकी हमले ( terror attack ) की साजिश रच रहा है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ( United Nations Security Council ) की रिपोर्ट के मुताबिक अल-कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट ( AQIS ) भारत में जवाबी कार्रवाई करने की साजिश में जुटा हुआ है। इसके लिए केरल और कर्नाटक में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ( Islamic State latest news ) के सहयोगी हिंद विलयाह के करीब 200 आतंकी मौजूद हैं।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की विश्लेषणात्मक सहायता और प्रतिबंधों की निगरानी टीम ( UN Analytical Support and Sanctions Monitoring Team ) की 26वीं रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। यह रिपोर्ट गुरुवार को जारी की गई है।
अफगानिस्तान: सुरक्षा बलों ने ISIS के 22 आतंकियों को किया ढ़ेर, दो को पकड़ा जिंदा
इस रिपोर्ट के मुताबिक 10 मई 2019 को घोषित किए गए इस्लामिक स्टेट ( isis. islamic state ) से जुड़े आतंकी संगठन भारतीय हिंद विलयाह ने केरल और कर्नाटक जैसे दक्षिण भारतीय राज्यों में 180 से लेकर 200 आतंकी ( terrorists ) इकट्ठे कर रखे हैं।
रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि AQIS इन राज्यों में आतंकी हमले की साजिश में इसलिए जुटा हुआ है क्योंकि इसे अपने पूर्व सरगना असीम उमर की मौत का बदला लेना है। इसके लिए यह संगठन जवाबी कार्रवाई करना चाहता है।
वहीं, यूएन की इस रिपोर्ट में AQIS को लेकर भी जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि इस आतंकी संगठन को तालिबान की छत्रछाया में नीमरूज, हेलमंद और कंधार से संचालित किया जाता है। इस आतंकी संगठन के बांग्लादेश, भारत, म्यांमार और पाकिस्तान में भी 150 से 200 के बीच गुर्गे मौजूद हो सकते हैं।
मोस्ट वांटेड आतंकी ने खोले बड़े राज, पाक की मदद से भारत में यूं फैला रहे थे अलकायदा का जाल
रिपोर्ट में साफ लिखा है, “AQIS का वर्तमान सरगना ओसामा महमूद हैं। महमूद ने मारे जा चुके असीम उमर का स्थान संभाला है। अब संगठन अपने पुराने नेता की मौत का बदला लेने के लिए इस इलाके में जवाबी कार्रवाई की साजिश रच रहा है।”
बता दें कि केरल सोना तस्करी मामले में एनआईए ने चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इनमें पीएस सारिथ, स्वप्ना प्रभा सुरेश, फाजिल फरीद और संदीप नायर शामिल हैं। इन आरोपियों के पास से त्रिवेंद्रम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से 5 जुलाई को कस्टम (प्रीवेंटिव) कमिशनरेट, कोचीन द्वारा 24 कैरेट के 30 किलोग्राम सोने की बरामदगी की गई थी। इस सोने की कीमत 14.82 करोड़ रुपये आंकी गई है।
एनआईए द्वारा जारी बयान में कहा गया था, “यह मामला दूसरे देश से भारत में बड़ी मात्रा में सोने की तस्करी से जुड़ा है। इसलिए यह देश की आर्थिक स्थिरता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। गैरकानूनी गतिविधि (निवारक) अधिनियम, 1967 की धारा 15 के अंतर्गत यह एक आतंकी गतिविधि के समान है।”
nia_starts_investigation_in_kerala_gold_smuggling_case.jpg
एनआईए ने आगे कहा, “यह मामला राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सूत्रों से जुड़ा हुआ है। प्रारंभिक पड़ताल से पता चला है कि तस्करी के सोने का इस्तेमाल भारत में आतंकवाद के वित्तपोषण में किया जा सकता है। लिहाजा एनआईए ने इस मामले को अपने हाथ में लिया है।”
एनआईए के मुताबिक स्वप्ना और संदीप ने तस्करी के लिए यूएई कॉन्सुलेट का प्रतीक प्राप्त कर लिया था। एनआईए को संदीप के पास से एक बैग और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं। इनसे आतंकी गतिविधियों के लिए सोने की तस्करी की एक व्यापक साजिश का संकेत मिला है। अब देखना है कि कहीं इस तस्करी का संबंध AQIS से तो नहीं जुड़ जाता है।

ट्रेंडिंग वीडियो