Uttar Pradesh : मुरादनगर श्मशान में छत गिरा, मलबे में दबकर 5 की मौत
- मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
- 12 घायलों को मलबे से निकाला गया।
- सभी घायल पास के अस्पताल में भर्ती।

नई दिल्ली। रविवार को दिल्ली एनसीआर में रुक-रुककर बारिश जारी है। इस बीच जानकारी मिली है कि गाजियाबाद के मुरादनगर श्मशान घाट में छत गिरने से भयानक हादसा है। जानकारी के मुताबिक भारी बारिश की वजह से कमजोर लिंटर गिर गया। इस हादसे में मलबे में दबकर पांच लोगों की मौत होने की सूचना है। मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
मलबे में फंसे करीब 12 लोगों को बाहर निकाला गया है। गंभीर रूप् से घायल होने की वजह से सभी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में बाद आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप की स्थिति है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक करीब दो दर्जन लोग मलबे के नीचे दबे हैं।
इस दर्दनाक हादसे की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि और लोगों के मलबे में दबे होने की वजह से एनडीआरएफ को भी बुलाया गया। एनडीआरएफ के जवान राहत कार्य में जुटे हैं। मलबे को हटाने का काम जारी है। ताकि मलबे में दबे लोगों की जिंदा या मृत होने की जानकारी मिल सके। रुक-रुककर बारिश होने की वजह से राहत कार्यों में बाधा आने की भी सूचना है।
इस दर्दनाक हादसे की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि और लोगों के मलबे में दबे होने की वजह से एनडीआरएफ को भी बुलाया गया। एनडीआरएफ के जवान राहत कार्य में जुटे हैं। मलबे को हटाने का काम जारी है। ताकि मलबे में दबे लोगों की जिंदा या मृत होने की जानकारी मिल सके। रुक-रुककर बारिश होने की वजह से राहत कार्यों में बाधा आने की भी सूचना है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Crime News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi