कानपुर में 2 समुदायों के बीच हिंसक झड़प, 1 की मौत, इलाके में तनाव
- वाजिदपुर गांव में मामूली विवाद हिंसक घटना में तब्दील।
- झड़प के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात।

नई दिल्ली। कानपुर के वाजिदपुर गांव में दो समुदायों के बीच एक मामूली विवाद कुछ देर में हिंसक घटना में तब्दील हो गया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत और दो लोगों के घायल होने की सूचना है। हिंसक घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। जानकारी के मुताबिक पानी की छीटें गिरने पर यह विवाद शुरू हुआ। देखते ही देखते मामूली विवाद हिंसक घटना में तब्दील हो गया। तनाव को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल और पीएसी के जवानों को तैनात कर दिया गया है।
Kanpur: One person killed in Wajidpur village after a clash erupted between two groups over a minor issue.
— ANI UP (@ANINewsUP) November 16, 2020
"Foot of victim fell on a water pouch lying on road & it's water spilled on another youth, resulting in clashes. 4 people arrested so far," says Kanpur SP Rajkumar Aggarwal pic.twitter.com/267RzKqAy0
चार गिरफ्तार
इस घटना के बारे में कानपुर के एसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया है कि पीड़ित का पैर सड़क पर पड़े एक पानी के पाउच पर गिर गया। इस दौरान पानी की कुछ बूंदे वहां पर बैठे एक अन्य युवक पर गिर गया। इसी घटना ने कुछ देर में विवाद का रूप धारण कर लिया और हिंसक झड़प में तब्दील हो गई। इस मामले में अभी तक 4 लोगोां को गिरफ्तार किया गया। मामले की गहराई से जांच जारी है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Crime News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi