script

उदयपुर पासपोर्ट केन्द्र का उद्घाटन 2 को

locationनई दिल्लीPublished: May 31, 2017 10:34:00 pm

Submitted by:

madhulika singh

सुभाषनगर में पाठों की मगरी स्थित महाराणा प्रताप पासपोर्ट कार्यालय का उद्घाटन 2 जून को होना है। इससे पहले बुधवार को 10 अप्वाइंटमेंट जारी कर तकनीकी परीक्षण किया गया।

passport pic

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारी आर.के. मिश्रा व के.एस.चौहान के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी प्रशिक्षण के तौर पर 10 अप्वाइंटमेंट जारी किए। आवेदकों से शुल्क लेकर हाथोंहाथ रसीद दी गईं। यह परीक्षण उद्घाटन के एक दिन पहले तक चलेगा। उसके बाद 2 जून को यथावत उद्घाटन के बाद उदयपुर में पासपोर्ट बनने शुरू हो जाएंगे। इस कार्यालय के खुलने से संभाग की एक करोड़ पांच लाख की आबादी को सुविधा मिलेगी। कार्यालय का उद्घाटन मुख्यमंत्री वीडियो क्रांफ्रेसिंग के जरिए तथा केन्द्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल डॉ. वी.के. सिंह उदयपुर आकर करेंगे। समारोह में सांसद अर्जुनलाल मीणा, चित्तौडग़ढ़ सांसद सी.पी. जोशी, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, यूआईटी अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली, पासपोर्ट और वीजा विभाग के विदेश सचिव डी.एम. मूले व क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विवेक जैफ भी मौजूद रहेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो