scriptप्रसूता वार्ड में लगे एसी, गर्मी से मिलेगी निजात | AC in maternity ward, will get relief from heat | Patrika News

प्रसूता वार्ड में लगे एसी, गर्मी से मिलेगी निजात

locationडबराPublished: Jun 03, 2020 11:25:58 pm

Submitted by:

rishi jaiswal

इन दिनों जारी भीषण गर्मी के दौर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समेत चीनोर और आंतरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रसूता कक्षों को वातानुकूलित करने के लिए एसी लगवा दिए हैं। इन अस्पतालों में भर्ती होने वाली प्रसूताओं को भीषण गर्मी में हो रही परेशानियों को देखते हुए की गई इस व्यवस्था की लोग तारीफ कर रहे हैं।

प्रसूता वार्ड में लगे एसी, गर्मी से मिलेगी निजात

प्रसूता वार्ड में लगे एसी, गर्मी से मिलेगी निजात

भितरवार . सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रसूती वार्ड में एक सप्ताह पूर्व लू लगने से सात नवजातों की हालत बिगडऩे के मामले को स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लिया है। विभाग ने भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए अस्पतालों के प्रसूता कक्षों को एसी से लैस कर वातानुकूलित कर दिया है। इससे भर्ती प्रसूताओं को गर्मी से निजात मिलेगी। वहीं प्रसव कक्षों में की गई इस सुविधा से नवजात बच्चे गर्मी के कारण बीमार नहीं होंगे।
इन दिनों जारी भीषण गर्मी के दौर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समेत चीनोर और आंतरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रसूता कक्षों को वातानुकूलित करने के लिए एसी लगवा दिए हैं। इन अस्पतालों में भर्ती होने वाली प्रसूताओं को भीषण गर्मी में हो रही परेशानियों को देखते हुए की गई इस व्यवस्था की लोग तारीफ कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि इन अस्पतालों में इससे पूर्व प्रसूता कक्षों की दयनीय हालत थी। अधिकांश कूलर पंखे खराब पड़े हुए थे। जो कूलर पंखे चालू हालत में थे वे पर्याप्त हवा नहीं दे पा रहे थे। इस वजह से वार्डों में भर्ती प्रसूताओं और नवजातों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था।
स्वास्थ्य विभाग के जिला मीडिया प्रभारी एवं डबरा भितरवार क्षेत्र के नोडल अधिकारी आईपी निवारिया एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ यशवंत शर्मा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार के एक प्रसूता कक्ष में एसी लगवाया गया है। वहीं एनबीएसयू कक्ष में भी एक एसी लगवाया है।
उन्होंने बताया कि तीसरा बड़ा एसी मेटरनिटी वार्ड में लगवाया गया है। वहीं पोषण पुनर्वास कक्ष में भर्ती होने वाले कुपोषित बच्चों को गर्मी से निजात के लिए दो एसी लगवाए गए है। इसी प्रकार चीनोर और आंतरी के अस्पताल में भी प्रसूता कक्षों में एक-एक एसी लगवाया गया है।
लू लगने से सात बच्चों की बिगड़ी थी तबीयत – सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 25 मई को सात नवजात शिशुओं की लू लगने से हालत बिगड़ गई थी। प्रसूता वार्ड में खिड़की टूटी होने और कूलर में पानी न होने से गर्म हवा से नवजातों लू लग गई। पीडि़त बच्चों को अस्पताल प्रबंधन ने नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया था। जहां इनका उपचार किया गया। इसके बाद नोडल अधिकारी ने अस्पताल का निरीक्षण कर एसी लगवाए जाने के निर्देश दिए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो