प्रशासनिक अधिकारियों ने किया रक्तदान
प्रशासनिक अधिकारियों ने रक्तदान कर जागरूकता का संदेश दिया। रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़ कर लोगों ने हिस्सा लिया।

डबरा. हम सभी को एक दूसरे की जान बचाने के लिए रक्तदान करना चाहिए। ताकि हमारें दिए गए ब्लड से किसी की जान बच सके। हमारें द्वारा दिए गए रक्त से किसी की जान बच सकती है तो रक्तदान करना किसी पुण्य कार्य करने से कम नहीं है। यह बात एसडीएम राघवेन्द्र पांडे ने रविवार को भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में कही।
शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। एसडीएम राघवेन्द्र पांडे समेत तहसीलदार नवनीत शर्मा और अनुपम पाठक एवं पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे और रक्तदान किया। कुल 23 लोगों ने रक्तदान किया। लैब टेक्नीशियन आराधना द्विवेदी ने जांच कर ब्लड निकाला। सभी रक्तदाताओं को रेडक्रॉस सोसायटी से प्रमाण पत्र दिए गए। इस अवसर पर रेडक्रॉस सचिव डॉ. हेमंत मोदी, कोषाध्यक्ष बसंत कुकरेजा, दीपक भार्गव, महेश जैन समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।
इन लोगों ने किया रक्तदान - एसडीएम, तहसीलदार समेत मोहन गुप्ता, अनुपम पाठक, उत्तमचंद साधवानी, निकेतन गुप्ता, विवेक गुप्ता, दिव्य शर्मा, विरल बेगड़, अंकित रावत, दीपक तिवारी, हितेश मदान, अंकित हुकवानी, गुरुमुख हुकवानी, हरीशंकर साहू, नारायण प्रसाद गौड़, आकाश कुशवाह, रमन बाबा, सुरेश शर्मा, गोपाल रहेजा, मुकेश श्रीवास्तव, सुखदेव यादव, एसआई संतोष विश्वकर्मा आदि शामिल है।
अब पाइए अपने शहर ( Dabra News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज