scriptपार्वती नदी की खाई में मिला प्रौढ़ का कंकाल | Adult skeleton found in Parvati river moat | Patrika News

पार्वती नदी की खाई में मिला प्रौढ़ का कंकाल

locationडबराPublished: Jun 05, 2020 11:26:48 pm

Submitted by:

rishi jaiswal

18 दिन पहले मामा के घर जाने का बोलकर निकला था
 

पार्वती नदी की खाई में मिला प्रौढ़ का कंकाल

पार्वती नदी की खाई में मिला प्रौढ़ का कंकाल

भितरवार. क्षेत्र के ग्राम नयागांव से कैरुआ के लिए निकला प्रौढ़ लापता हो गया था। 18 दिन बाद शुक्रवार को उसका कंकाल भितरवार नगर परिषद क्षेत्र के ग्राम बासौड़ी स्थित वेयर हाउस के पीछे पार्वती नदी की खाई में मिला। परिजन ने नर कंकाल की पहचान कपड़ों और जूतों से करते हुए पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल की टीम के साथ आवश्यक साक्ष्य जुटाए और शव के रूप में मिले नर कंकाल की परिजन से हुई शिनाख्त के उपरांत उक्त कंकाल को परीक्षण के लिए ग्वालियर भेज दिया ।
जानकारी के अनुसार विकासखंड के ग्राम नयागांव निवासी खुमान सिंह कुशवाह (50) विगत 18 मई की सुबह 9 बजे घर से खाना खाकर यह कहकर निकले कि वे अपने मामा रघुनीराम निवासी ग्राम कैरूआ के यहां जा रहे हैं। वे देर शाम तक वह मामा के घर नहीं पहुंचे। इसके चलते आसपास के गांवों में और रिश्तेदारों के यहां तलाश करने पर कोई जानकारी नहीं मिली। 21 मई को प्रौढ़ के भतीजे मुकेश कुशवाह ने पुलिस थाना भितरवार आकर अपने ताऊ के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिस पर भितरवार पुलिस ने मामला दर्ज कर लापता प्रौढ़ की खोजबीन शुरू कर दी थी। परिजन भी अपने स्तर से छानबीन करते रहे। इसी दौरान शुक्रवार सुबह किसी व्यक्ति द्वारा परिजन को सूचना दी गई की बांसौड़ी रोड पर स्थित सिद्धिविनायक वेयर हाउस के पीछे पार्वती नदी की खाई में एक नर कंकाल पड़ा हुआ है। इसकी सूचना मिलते ही परिजन नयागांव के कोटवार अशोक सिंह परिहार के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने नर कंकाल की शिनाख्त करने का प्रयास किया। उन्हें पास ही पेड़ के नीचे मृतक के जूते और कपड़े रखे मिले। इससे उन्होंने नर कंकाल की पहचान लापता प्रौढ़ खुमान सिंह के रूप में की। इसके बाद भितरवार पुलिस को सूचना दी तो मौके पर थाना प्रभारी डॉ. संतोष सिंह यादव एफएसएल की टीम के साथ पहुंचे और घटना के संबंध में आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पंचनामा बनाकर शव परीक्षण के लिए ग्वालियर भेज दिया। उक्त मामले में फिलहाल पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर घटना के अन्य साक्ष्य जुटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो