scriptचार साल बाद भी सर्वेयरों को नहीं मिल सकी नौकरी, मंत्री बोले दिलाता हूं ज्वाइनिंग | After four years, the surveyors could not get the job, the minister sa | Patrika News

चार साल बाद भी सर्वेयरों को नहीं मिल सकी नौकरी, मंत्री बोले दिलाता हूं ज्वाइनिंग

locationडबराPublished: Jul 02, 2018 05:43:36 pm

Submitted by:

monu sahu

जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिले सर्वेक्षण सहायक, बताई आपबीती।
 

After four years, the surveyors could not get the job, the minister said joining, news in hindi, mp news, dabra news

चार साल बाद भी सर्वेयरों को नहीं मिल सकी नौकरी, मंत्री बोले दिलाता हूं ज्वाइनिंग

डबरा. मध्य प्रदेश शासन की योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा निकाली गई सर्वेक्षण सहायक के पदो की नियुक्ति का ज्वइंनिंग पत्र आज तक चयनित हुए उम्मीदवारों को नही मिल पाया है जबकि 28 नवंबर 2014 को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कराई गई थी लेकिन ज्वइंनिंग नही दिए जाने को लेकर रविवार को समस्त सर्वेक्षण सहायक संघ ने जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र को ज्ञापन देकर मामले से अवगत कराया है और ज्वइंनिंग कराए जाने की मांग की है।
इन्होंने दिया ज्ञापन
इस अवसर पर राहुल मोदी, सब्बीर खान, इदरिश खान, धु्रव शर्मा, नीरज धाकड़ आदि ने दिए ज्ञापन मे बताया है कि 21दिसंम्बर 2014को सर्वेक्षण सहायक की ऑनलाइन परीक्षा दी गई थी जिसमें उनका चयन हो गया था और चयन के बाद दो दिन की ट्रेनिंग भी दी गई लेकिन इसके बाद से रोजगार के लिए विभाग के चक्कर काट रहे है।
तालाबों के जीर्णोद्धार पर खर्च होंगे 20 लाख

उधर बिलौआ में नगर परिषद के शिव वाटिका मे आयोजित कार्यक्रम में जनसंपर्क एवं जलसंसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि बिलौआ को कभी प्यासा नहीं रहने दिया जाएगा। इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। यहां की सड़कों व तालाबों को बेहतर करने की हर संभव कोशिश की जाएगी ताकि किसान कह सके कि भाजपा राज में काम हुआ है। बिलौआ की कृषि के लिए तालाबों का जीर्णद्वार कराया जाएगा। बिलौआ के आसपास जितने भी तालाब है उनके जीर्णद्वारा गहरीकरण कार्य के लिए 20-20 लाख रुपए दिए जाएगें जिसमें यह तालाब इमली की पार वाला तालाब, लदेरा तालाब, बजेरा का तालाब, सिद्व खो स्थित डैम आदि कई तालाब शामिल है।
मांग भी की , फूलमाला पहनाकर स्वागत किया

वहां के लोगों ने हरसी हाईलेवल को डैम से खोले जाने की मांग भी कई।इस अवसर पर बल्ली दुबे, दयाराम पटैल, वीरेन्द्र जैन, आदि शामिल थे। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष सुनील चौरसिया ने नगर परिषद कार्यालय के सामने स्वागत किया वहीं व्यापारियों ने भी फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो