ररूआ गांव में मामूली विवाद में सोमवार को मारपीट में जख्मी वृद्ध अमर सिंह परिहार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसके बाद लोग हिंसक हो उठे और आरोपियों के घर में आग लगा दी. इस दौरान दो गैस सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गए, इनमें विस्फोट होने से आग ने और विकराल रूप ले लिया। इस आग में 6 घर पूरी तरह खाक हो गए।
घरों में गृहस्थी का सामान, एक ट्रैक्टर ट्रॉली, एक बाइक, दो मोटर के साथ बिजली के तार और अन्य सामान जल गए। मौके पर एसपी अमित सांघी और अन्य अफसर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने पांच घंटे में आग पर काबू पाया। हालांकि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं। पुलिस ने बुजुर्ग की मौत के मामले में 3 लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया था। इसके बाद भी गुस्साए लोगों ने आरोपियों के घर को फूंक दिया।
इस संबंध में एएसपी जयराज कुबेर ने बताया कि गांव में हत्या के बाद आगजनी की घटना हुई थी। कुछ घरों में नुक़सान हुआ है। तीन लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया जा चुका है। आगजनी की घटना की जांच की जा रही है। कार्रवाई होगी।