script

कई बार शिकायत के बाद भी नहीं सुधर रहा टूटा हुआ नाले का चेंबर

locationडबराPublished: Jun 02, 2020 10:51:06 pm

Submitted by:

rishi jaiswal

टूटे पड़े चेंबर को सुधरवाने के लिए कई बार गली के रहवासी स्थानीय निकाय के कर्मचारियों को कह चुके हैं। इसके बाद भी आज तक न तो नाले को ढंकने का इंतजाम किया गया है और न ही टूटे पड़े चेंबर को दुरुस्त कराया गया है। इससे रहवासियों में चेंबर की समस्या को लेकर असंतोष पनप रहा है।

कई बार शिकायत के बाद भी नहीं सुधर रहा टूटा हुआ नाले का चेंबर

कई बार शिकायत के बाद भी नहीं सुधर रहा टूटा हुआ नाले का चेंबर

भितरवार. नगर के वार्ड क्रमांक 9 अजीत वाली गली में पिछले कई महीनों से नाले के ऊपर बना चेंबर टूटा पड़ा है। इस वजह से आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। रहवासी कई बार टूटे पड़े चेंबर को दुरुस्त कराने की मांग कर चुके हैं।इसके बावजूद अभी तक न तो नाला ढंकने की कार्रवाई की गई है न ही चेंबर बनाने की।
नगर के भितरवार-हरसी मुख्य सड़क मार्ग स्थित वार्ड क्रमांक 9 अजीत वाली गली के लिए जाने वाली मुख्य गली में आवागमन के लिए लगभग 15 फीट चौड़ा रास्ता बना हुआ है। रास्ते के बीचोंबीच नाले का चेंबर कई महीनों से टूटा पड़ा है। इसके कारण गली में रहने वाले लोग कई बार खुले पड़े नाले के चेंबर से दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।
गत दिवस एक साइकिल सवार युवक टूटे पड़े चेंबर में गिरकर घायल हो गया। आसपास के लोगों ने निकलवाकर उसकी मरहम पट्टी कराई।

टूटे पड़े चेंबर को सुधरवाने के लिए कई बार गली के रहवासी स्थानीय निकाय के कर्मचारियों को कह चुके हैं। इसके बाद भी आज तक न तो नाले को ढंकने का इंतजाम किया गया है और न ही टूटे पड़े चेंबर को दुरुस्त कराया गया है। इससे रहवासियों में चेंबर की समस्या को लेकर असंतोष पनप रहा है।
‘नाले के टूटे पड़े चेंबर के संबंध में मेरे पास किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है। फिर भी लोग समस्या में हैं तो शीघ्र चेंबर दुरुस्त कराने की कार्रवाई की जाएगी।’ – सतीश कुमार दुबे, सीएमओ, भितरवार

ट्रेंडिंग वीडियो