scriptदीक्षांत परेड में जवानों ने दी सलामी,देखने उमड़ी भीड़ | BSF Academy Tekanpur in gwalior | Patrika News

दीक्षांत परेड में जवानों ने दी सलामी,देखने उमड़ी भीड़

locationडबराPublished: Jan 06, 2019 09:11:48 pm

Submitted by:

monu sahu

दीक्षांत परेड में जवानों ने दी सलामी,देखने उमड़ी भीड़

BSF

दीक्षांत परेड में जवानों ने दी सलामी,देखने उमड़ी भीड़

डबरा। शनिवार को बीएसएफ अकादमी में सहायक उपनिरीक्षक व मुख्य आरक्षक स्टाफ 123 जवानों की दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अकादमी के निदेशक यूसी षडंगी थे। मुख्य अतिथि ने दीक्षांत परेड का निरीक्षण किया तथा सलामी ली जिनकी अगवानी सहायक प्रशिक्षण केन्द्र टेकनपुर के महानिरीक्षक पीके जोशी ने की। सभी विजयी प्रतिभागियों ट्राफी, मेडल देकर पुरस्$कृत किया गया।
यह भी पढ़ें

मां को फांसी पर लटका देख बेटे ने पिता को किया वीडियो कॉल,बोला-मम्मी चली गई



इस आयोजन में महानिरीक्षक/संयुक्त निदेशक पीके दुबे, राजेश मिश्रा, रामअवतार, महानिरीक्षक चिकित्सा डॉ. एसके श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति थे। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षणार्थियों के गौरवन्वित माता पिता को भी बधाई दी।
यह भी पढ़ें

पति को पड़ोसन से हुआ प्यार,पत्नी ने गम में छत से लगा दी छलांग



जिनकी प्रेरणा एवं त्याग की बदौलत ये सभी इस मुकाम पर पहुंचे है साथ ही टीम को बधाई दी। 24 सप्ताह का बुनियादी ट्रेनिंग दी गई जिसमें 8 सप्ताह का ऑफीसर प्रोसिजर कोर्स भी शामिल है। ट्रेनिंग के दौरान पीटी, ड्रिल, वेपुन्स, मैप, रीडिंग, बीएसफ लॉ, ऑफीस वर्क आदि का प्रशिक्षण दिया गया।
यह भी पढ़ें

एक लाख भक्तों ने किए मां के दर्शन,पांच लाख का प्रसाद चढ़ाया



यह रहे विजयी
विनित कुमार 100 वीं वाहिनी – ऑल राउंड प्रथम
जितेन्द्र कुमार 81 वीं वाहिनी – ऑल राउंड द्वितीय
सतेन सिंह 47 वीं वाहिनी – शारीरिक दक्षता में प्रथम

यह भी पढ़ें

दस मिनट खटखटाया दरवाजा,नहीं जागे ड्यूटी डॉक्टर,नवजात की मौत


गजेन्द्र सिंह रावत 103 वीं वाहिनी -फायरिंग में सर्वोत्तम
संदीप कुमार 117 वी वाहिनी – ड्रिल में सर्वोत्तम
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो