script35 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख | Burning of wheat crop standing in 35 bighas | Patrika News

35 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख

locationडबराPublished: Apr 03, 2020 09:54:37 pm

Submitted by:

rishi jaiswal

आसपास के गांवों के किसानों ने तत्काल 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना देकर फायर ब्रिगेड भेजने को कहा, लेकिन सूचना के काफी समय बाद भी जब फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची।

35 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख

35 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख

भितरवार. विकासखंड के निवि और श्यामपुर गांव में खेतों से गुजर रही बिजली की लाइन में स्पार्किंग से निकली चिनगारी से करीब आधा दर्जन किसानों की 35 बीघा में कटाई के लिए खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर 1 बजे के आसपास ग्राम निवि में 11 केवी बिजली की मैन लाइन से स्पार्किंग होने से चिनगारी निकली जो करन सिंह बघेल और पवन शर्मा की गेहूं की फसल पर जा गिरी।
आसपास के गांवों के किसानों ने तत्काल 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना देकर फायर ब्रिगेड भेजने को कहा, लेकिन सूचना के काफी समय बाद भी जब फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची।
किसानों ने आग बढ़ते देख मोटरें चलाकर पानी की बौछारें छोड़ी। इसी बीच फायर ब्रिगेड पहुंची और आग बुझाई तब तक करन सिंह बघेल की 18 बीघा एवं पवन शर्मा की 10 विश्वा जमीन में गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी।
इसी प्रकार दूसरी आगजनी की घटना नगर के समीप स्थित श्यामपुर गांव में हुई। यहां चीनोर से करहिया होते हुए आई बिजली की मैन लाइन से निकली चिनगारी किसानों के खेतों में जा गिरी, जिससे आग लग गई। किसान मौके पर पहुंचे और अपने स्तर से आग को बुझाने का प्रयास किया।
यहां भी देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई, लेकिन तब तक शैलेन्द्र सिंह राणा की 12 बीघा, गंगाराम बघेल की 2 बीघा और मुन्ना राणा की 2 बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। दोनों गांवों में हुई आगजनी में किसानों को काफी नुकसान हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो