script

सुबह दिखी चहल पहल दोपहर में छाया सन्नाटा

locationडबराPublished: Mar 30, 2020 06:29:37 pm

Submitted by:

rishi jaiswal

दोपहर बाद फिर से बाजार में सन्नाटा छा गया। हालांकि कुछ दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का अभाव दिखा। मुखय चौराहे पर बेरीगेड्स लगाकर मार्ग को बंद किया हुआ है।

सुबह दिखी चहल पहल दोपहर में छाया सन्नाटा

सुबह दिखी चहल पहल दोपहर में छाया सन्नाटा

डबरा. कोरोना वायरस को लेकर लॉकडान के कारण लोग नहीं निकल रहे हेै। हालांकि अन्य दिनों की तुलना में सोमवार को सुबह चहल पहल दिखी किराने की दुकानें समेत दूध डेयरी खुली लोगों ने पहुंचकर जरुरत का सामान खरीदा।
दोपहर बाद फिर से बाजार में सन्नाटा छा गया। हालांकि कुछ दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का अभाव दिखा। मुखय चौराहे पर बेरीगेड्स लगाकर मार्ग को बंद किया हुआ है।


इधर, लॉकडाउन के कारण ग्राम बनवार में भी लोग नहीं निकल रहे हेै। जो लोग अनावश्यक निकल रहे है उन्हें पुलिस रोक कर समझा रही है। सोमवार को पुलिस ने गांवों में मॉनीटरिंग कर लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की।
डेटॉल भी गायब:

मेडीकल दुकानों से डेटॉल भी खत्म हो गई है जिससे कई लोग डेटॉल लेने पहुंचे लेकिन दुकानदार ने मना करा दिया। दुकानदारों का कहना है कि ग्वालियर से सप्लाई नहीं आ रही है।
मास्क,सेनेटाइजर की तरह अब डेटॉल की खपत बढऩे से उसकी कमी हो गई है और कई मेडीकल शॉप से डेटॉल गायब है।

ट्रेंडिंग वीडियो