scriptखाद लेने आए किसानों को पर्ची देने में भेदभाव, हंगामा | Distinction in giving slips to farmers who come for fertilizer, starik | Patrika News

खाद लेने आए किसानों को पर्ची देने में भेदभाव, हंगामा

locationडबराPublished: Sep 05, 2019 05:59:14 pm

कृषि अधिकारी और पुलिस पहुंची और दो घंटे बाद सामान्य हुई स्थिति
 

खाद लेने आए किसानों को पर्ची देने में भेदभाव, हंगामा

खाद लेने आए किसानों को पर्ची देने में भेदभाव, हंगामा

डबरा. चार दिन से खाद के लिए परेशान हो रहे किसानों को बांटने के लिए 60 टन खाद आया और इसका वितरण शुरू कराया गया लेकिन मार्केटिंग प्रभारी द्वारा खाद वितरण की पर्ची काटने में मनमानी और भेदभाव किया जा रहा था जिसके चलते किसान भडक़ गए और हंगामा कर दिया। जिसके चलते मार्केटिंग सोसायटीि प्रभारी काम बंद कर भाग खड़ा हुआ। इसके बाद किसानों में और ज्यादा आक्रोश पैदा हो गया। सूचना मिलने पर कृषि अधिकारी और पुलिस पहुंची और दो घंटे बाद फिर से खाद की पर्ची कटवाना शुरू कराया।
पिछले चार दिन से यूरिया खाद खत्म हो गया था जिसके चलते किसान लगातार आंदोलन कर रहे थे। इस समस्या को देखते हुए बुधवार को 6 0 टन खाद किसानों को बंटने के लिए भेजा गया। इसके लिए करैरा तिराहा स्थित मार्केटिंग सोसायटी से किसानों को खाद की पर्ची प्रभारी द्वारा काटी जा रही थी और कृषि उपज मंडी स्थित बेयर हाउस से खाद का वितरण किया जा रहा था। करीब दो बजे खाद बंटना शुरू हुआ तो किसान खाद लेने के लिए टूट पड़े। किसान लाइन में लगकर पर्ची कटा रहे थे तभी किसान ने तेजिन्दर सिंह, राजू प्रजापित, रघुवीर सिंह, मुकेश चौधरी आरोप लगाया कि सोसायटी प्रभारी खाद वितरण में मनमानी व भेदभाग कर रहे हैं। वे अपने खास लोगों की तत्काल पर्ची काट रहे हैं जबकि अन्य किसान लाइन में घंटों खड़े होकर परेशान हो रहे हैं।
आक्रोशित हो गए किसान
इसे लेकर किसानों में आक्रोशपैदा हो गया। जब किसानों ने हंगामा किया तो सोसायटी प्रभारी काम बंद कर शटर लगाकर भाग खड़ा हुआ। किसानों ने कृषि विस्तार अधिकारी ओपी राजपूत को सूचना दी और कहा कि सोसायटी प्रभारी शटर लगाकर भाग गए हैं जिससे खाद की पर्ची नहीं कट पा रही है और खाद से वंचित किया जा रहा है। इस पर कृषि विस्तार अधिकारी मौके पर पहुंचे उन्होंने पुलिस को भी बुला लिया। कृषिअधिकारी ने प्रभारी को बुलाकर दो घंटे बाद चार बजे से फिर खाद की पर्चीकटवाना शुरू कराया जिसके बाद मामला शांत हुआ।
अगर सोसायटी प्रभारी अपने लोगों को ज्यादा खाद की पर्ची गलत तरीके से दो रहा है तो कल मौके पर जाकर रजिस्टर चैक किया जाएगा। अगर दोषी पाया गया तो कार्रवाई करूंगा।

केके सिंह गौर, एसडीएम भितरवार
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो