scriptगरीब व जरूरतमंदों को डेयरी से नि:शुल्क दूध का वितरण | Distribution of free milk from dairy to the poor and needy | Patrika News
डबरा

गरीब व जरूरतमंदों को डेयरी से नि:शुल्क दूध का वितरण

हालांकि इन लोगों की मदद के लिए कई संस्थाएं और समाजसेवी लोग आगे आए है। ऐसे में नगर के एक डेयरी संचालक ने भी गरीबों की मदद का बीड़ा उठाया है।
 
 
 
 

डबराApr 07, 2020 / 09:06 pm

rishi jaiswal

गरीब व जरूरतमंदों को डेयरी से नि:शुल्क दूध का वितरण

गरीब व जरूरतमंदों को डेयरी से नि:शुल्क दूध का वितरण

चीनोर. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से संपूर्ण बंद किया गया है। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना गरीब और जरूरतमंद लोगों को करना पड़ रहा है।

हालांकि इन लोगों की मदद के लिए कई संस्थाएं और समाजसेवी लोग आगे आए है। ऐसे में नगर के एक डेयरी संचालक ने भी गरीबों की मदद का बीड़ा उठाया है।
डेयरी से गरीबों और जरूरतमंदों को नि: शुल्क दूध उपलब्ध कराया जा रहा है। बुधवार को करीब 100 लोगों को प्रति व्यक्ति आधा किलो दूध दिया गया।

नवीन हाट बाजार में संचालित मकरध्वज दूध डेयरी के संचालक राकेश गुर्जर निवासी दुबहा गरीब व जरूरतमंदों को निशुल्क दूध उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने सोशल डस्पेटिंग का पूरा ख्याल रखा है।
दूध लेने आने वालों को दूर-दूऱ खड़ा किया गया। इसके साथ ही वे यह भी कहते जाते हैं सीताराम-सीताराम बोलते जाओ दूध लेते जाओ भाई दूरियां बनाकर रहो भाई।

डेयरी संचालक राकेश गुर्जर का कहना है कि कई गरीब ऐसे हैं जिनके घऱ में छोटे बच्चे हैं उन्हें दूध की सख्त जरूरत है। राशन और खाना तो उन्हें मिल रहा है लेकिन दूध भी जरूरी है इसलिए मैंने उन तक दूध पहुंचे इसका प्रयास किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो