scriptबीएसएफ अकादमी समेत आसपास के गांवों में डोर-टू डोर सर्वे जारी, 2700 लोगों की हुई स्क्रीनिंग | Door-to-door survey released in surrounding villages including BSF Aca | Patrika News

बीएसएफ अकादमी समेत आसपास के गांवों में डोर-टू डोर सर्वे जारी, 2700 लोगों की हुई स्क्रीनिंग

locationडबराPublished: Apr 02, 2020 09:42:01 pm

Submitted by:

rishi jaiswal

अभी तक पिछले 5 दिन से टेकनपुर क्षेत्र में की जा रही जांच में 3200 परिवारों के डोर-टू-डोर घर जाकर करीब 11 हजार से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है।

बीएसएफ अकादमी समेत आसपास के गांवों में डोर-टू डोर सर्वे जारी, 2700 लोगों की हुई स्क्रीनिंग

बीएसएफ अकादमी समेत आसपास के गांवों में डोर-टू डोर सर्वे जारी, 2700 लोगों की हुई स्क्रीनिंग

डबरा. सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर समेत बेरू, टीसीपी, मकौड़ा, बौना, चिरूली गांवों में डोर-टू डोर स्क्रीनिंग जारी है। अकादमी के कमांण्डेंट अशोक कुमार में कोरोना पॉजीटिव पाएं जाने के कारण स्थानीय प्रशासन हाई अलर्ट पर है। गुरूवार को स्वास्थ्य टीम ने अकादमी समेत चिन्हित गांवों में डोर-टू-डोर सर्वे किया।
सिविल अस्पताल के बीएमओ डॉ. एसके सोलंकी ने बताया कि अकादमी के अंदर 342 घरों में 1711 लोगों की जांच की गई है। टीसीपी, टेकनपुर, मकौड़ा, बौना, टेकनपुर गंावों में स्वास्थ्य टीमों ने पहुंचकर करीब 1000 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की है।
अभी तक पिछले 5 दिन से टेकनपुर क्षेत्र में की जा रही जांच में 3200 परिवारों के डोर-टू-डोर घर जाकर करीब 11 हजार से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है।


अभी तक सभी लोग नॉर्मल निकले है हालांकि जो कमाण्डेंट के सीधे संपर्क में थे उन 33 लोगों की बीएसएफ अकादमी से सैंपल की जांच भेंजी गई थी जो कि नेगेटिव आई है। हालांकि अभी कमाण्डेंट अशोक कुमार के पुत्र की रिपोर्ट आना शेष है।
गांव लौटे 167 की हुई जांच- लॉकडाउन के बाद बाहर काम करने गए लोगों का अपने आना जारी है। स्वास्थ्य टीम ने जनपद पंचायत द्वारा आने वाली सूची के मुताबिक स्क्रीनिंग की जा रही है।
गुरूवार को दिल्ली ,आगरा और उत्तरप्रदेश से आए 167 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। बीएमओ के मुताबिक किसी में भी कोरोना के कोई लक्षण नही मिले है। अभी तक बाहर से आए करीब 1200 लोगों की जांच की जा चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो