डबरा

बिजली कंपनी ने वाट्सऐप पर जारी किए बिल

जिन उपभोक्ता के पास स्मार्ट फोन नहीं है उन्हें मीटर रीडर मोबाइल पर दे रहे जानकारी
 

डबराApr 10, 2020 / 11:58 pm

rishi jaiswal

बिजली कंपनी ने वाट्सऐप पर जारी किए बिल

डबरा. कोविड-19 संक्रमण के चलते बिजली कंपनी भोपाल ने उपभोक्ताओं के लिए उनके वाट्सऐप नंबर पर बिजली बिल भेजने की सुविधा लागू की है। इसके तहत डबरा में उपभोक्ताओं को वाट्सऐप पर बिल भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके साथ ही जिन उपभोक्ताओं के पास स्मार्ट फोन नहीं है और उनके नंबर दर्ज हैं तो उन्हें फोन पर सूचना दी जा रही है। बिल काउंटर पर जमा न होकर ऑनलाइन भरे जाएंगे।
कोरोना वायरस के चलते कंपनी द्वारा तय किया गया था कि लॉकडाउन के दौरान जिन उपभोक्ताओं की रीडिंग निर्धारित दिनांक तक नहीं हो पाएगी उनके बिल पूर्व माह की रीडिंग के आधार पर बनाए जाएंगे। अगले माह की रीडिंग प्राप्त होने पर भुगतान की गई राशि का समायोजन हो जाएगा। लॉकडाउन की स्थिति में बिलों का वितरण नहीं हो पाएगा। उपभोक्ता कंपनी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। उपभोक्ता जिन्होंने अपने मोबाइल नंबर दर्ज किए हैं उन्हें बिल की जानकारी मोबाइल पर दी जाएगी। इस व्यवस्था के तहत डबरा में उपभोक्ताओं को वाट्सऐप पर बिल भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कंपनी के विधि प्रभारी दिलीप मेघानी ने बताया डबरा में करीब 19000 बिजली कनेकशन हैं जिनमें से 16 हजार घरेलू, 2500 कमर्शियल व 500 औद्योगिक हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.