scriptसभी लोग घर-घर में लगाएं एक-एक पौधा | Everyone should plant a plant at home | Patrika News

सभी लोग घर-घर में लगाएं एक-एक पौधा

locationडबराPublished: Jun 04, 2021 12:47:28 am

Submitted by:

rishi jaiswal

दरगाह परिसर में दो दर्जन पौधे लगाए
 
 
 

सभी लोग घर-घर में लगाएं एक-एक पौधा

सभी लोग घर-घर में लगाएं एक-एक पौधा

पिछोर/डबरा। नगर परिषद पिछोर में ख्वाजा परदेसी वली रहमतुल्ला अलैह की दरगाह परिसर में गुरुवार को नगर परिषद के तत्वाधान मे पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमें 2 दर्जन से अधिक पौधे लगाए गए।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंसीडेंट कमांडर प्रशासक नगर परिषद पिछोर बृजमोहन आर्य थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना प्रभारी रमेश शाक्य ने की। विशेष अतिथि में मुख्य नगरपालिका अधिकारी चंद्रकांत शर्मा शामिल थे। दरगाह समिति के सदस्यों के साथ पौधे लगाए गए।
नगर परिषद द्वारा 11 बजे ख्वाजा परदेसी वली रहमतुल्ला आलेह की दरगाह पर नागरिकों ने पहुंचकर पौधरोपण किया। नगरपालिका अधिकारी चंद्रकांत शर्मा और इंसीडेंट कमांडर बृजमोहन आर्य ने कहा कि हमारे द्वारा नगर को स्वच्छ एवं हरा भरा रखने का प्रयास किया जा रहा है । भौगोलिक स्थिति का जायजा ले रहा हूं ।
इस मौके पर उर्स इंतजामिया कमेटी सचिव कल्लू खान, अल्ताफ अहमद खान कोषाध्यक्ष, शकील, सलीम खान अलाउद्दीन बेग मोहम्मद आरिफ खान, जफर उल्ला खान, काजी खलील खान, जाबिर अली खान, इकरार खान, राजेश पठान, सलीम बैग, अशफाक, पटवारी कमलेश सेन , सादिक खान नंबरदार, मोहम्मद रहीश खान सरदार खान ईशाक मुल्लाजी ,हरि सिंह कुशवाह, सफाई दरोगा आजाद वाल्मीकि आदि उपस्थित थे।

लगाएं एक-एक पौधा जिससे ऑक्सीजन भरपूर मिले

सीएमओ ने कहा कि कस्बे के विकास के लिए आप सभी का सहयोग चाहिए। समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। वर्तमान में भीषण गर्मी को देखते हुए स्वच्छ पानी एवं कोरोना वायरस की भयंकर बीमारी के समय जो ऑक्सीजन की कमी आई है इस को देखते हुए सभी से अपील करता हूं कि आप सभी अपने-अपने घर में रहे और एक वृक्ष अवश्य लगाएं। जिससे हमारे ऑक्सीजन का लेवल कम ना हो और ऑक्सीजन वायुमंडल में बनी रहे ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो