scriptमंडी में सब्जी लेकर पहुंचे किसानों को खदेड़ा, दुकानें कराई बंद | Farmers arrived in Mandi with vegetables, shops closed | Patrika News

मंडी में सब्जी लेकर पहुंचे किसानों को खदेड़ा, दुकानें कराई बंद

locationडबराPublished: Apr 03, 2020 10:13:48 pm

Submitted by:

rishi jaiswal

सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और सख्ती दिखाते हुए सब्जी की दुकानें बंद कराई। खुली मिली दुकानों को बंद कराते हुए भीड़ को भी रवाना किया गया।

मंडी में सब्जी लेकर पहुंचे किसानों को खदेड़ा, दुकानें कराई बंद

मंडी में सब्जी लेकर पहुंचे किसानों को खदेड़ा, दुकानें कराई बंद

भितरवार . टोटल लॉकडाउन की अवधि दो दिन बढ़ाए जाने की सूचना नहीं मिलने से स्थानीय बाजार सुबह खुलना शुरू हो गए। सब्जी मंडी में भी दुकानें खुली और किसान सब्जी बेचने आ गए।

सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और सख्ती दिखाते हुए सब्जी की दुकानें बंद कराई। खुली मिली दुकानों को बंद कराते हुए भीड़ को भी रवाना किया गया।
ग्वालियर में दो कोरोना पॉजीटिव केस मिलने से जिला प्रशासन ने 1 व 2 अप्रैल को टोटल लॉकडाउन किया था। जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने शुक्रवार से इसकी अवधि दो दिन और बढ़ा दी।
दो दिनों की वृद्धि की सूचना न मिलने पर आसपास के गांवों के किसान सब्जी बेचने स्थानीय सब्जी मंडी में पहुंचे। यहां पहले से ही दुकाने खुली थी। इस बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी।
सूचना के बाद तहसीलदार कुलदीप दुबे, टीआई केडी कुशवाह सब्जी मंडी पहुंचे और उन्होंने किसानों से जाने के लिए कहा। कुछ किसानों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया तो पुलिसबल ने हल्का बल प्रयोग करते हुए उन्हें यहां से खदेड़ा।
बाजार में खुली दुकानों को भी सख्ती के साथ बंद कराया गया। स्थानिय प्रशासन ने बेवजह घूमते दिखाई दिए लोगों की भी जमकर खबर ली।

चीनोर में भी खुली दुकानें

इसी प्रकार चीनोर में भी लोगों और दुकानदारों को टोटल लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने की सूचना नहीं मिली। इस कारण यहां सुबह 7 से 9 बजे तक दुकानें खुली और लोगों ने भीड़ लगाकर सामान खरीदा।
यहां सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान नहीं रखा गया। दुकानें खुलने और भीड़भाड़ होने पर पुलिस पहुंची तो भगदड़ मच गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो