आठ साल के मासूम को बचाने गया पिता भी डूबा, बेटे और पिता की मौत
शौचालय के खुले गड्ढे में गिरा 8 साल का मासूम
डबरा
Published: April 20, 2022 12:37:21 am
डबरा. क्षेत्र के मेहगांव में बन रहे मकान के शौचालय के लिए खोदे गए गड्ढे में मंगलवार को 8 साल का मासूम गिर गया। गड्ढे में पानी भरा था, बेटे को बचाने के लिए पिता भी गड्ढे में कूद गया। दोनों ही पानी से बाहर नहीं निकल सके और जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना करहिया थाना क्षेत्र की है, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। परिवार के पालन पोषण की जिम्मेदारी मृतक की ही थी, लेकिन अब उसके जाने के बाद दस साल के बेटे, बूढी सास की जिम्मेदारी मृतक की पत्नी बॉबी के कंधों पर आ गई है।
जानकारी के अनुसार सोनू जोगी उम्र 35 साल के छोटे भाई के मकान के निर्माण के लिए नींव और शौचालय का गड्ढा खोदा गया था। गड्ढे की गहराई 12 फीट से अधिक थ और उसमें पानी भरा हुआ था। मंगलवार दोपहर 8 साल का बेटा आवरन जोगी खेलते समय गड्ढे में गिर गया। जैसे ही पिता को सूचना मिली तो वह दौड़कर मौके पर पहुंचा और बेटे को बचाने के लिए खुद भी बिना कुछ सोचे समझे गडढे में कूद गया।
वहां पहुंचा और बच्चे को बचाने के लिए खुद भी गड्ढे में कूद गया। लेकिन पानी अधिक होने के कारण दोनों डूब गए और मौत हो गई। पडोसियों ने पिता पुत्र दोनों के शव को बाहर निकाला। सूचना पर करहिया थाना प्रभारी अजय सिंह सिकरवार मौके पर पहुंचे और शवों को पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
मजदूरी करके पालता था परिवार
सोनू जोगी की आर्थिक स्थित अच्छी नहीं थी वह अपने परिवार का पालन पोषण मजदूरी करके करता था। उसके कंधों पर उसके बूढी मां, दो बेटे और पत्नी की जिम्मेदारी थी। घटना के बाद पत्नी बेसुध हो गई है, पति और बेटे की मौत के गम में उसका रो रोकर बुरा हाल है। वहीं बूढी मां भी पोते और बेटे की मौत से सदमें मे हैं।

आठ साल के मासूम को बचाने गया पिता भी डूबा, बेटे और पिता की मौत
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
