scriptचंदेरी साड़ी में हिस्टोरिकल मॉन्युमेंट्स की झलक | Glimpses of Historical Monuments in Chanderi Saree | Patrika News
डबरा

चंदेरी साड़ी में हिस्टोरिकल मॉन्युमेंट्स की झलक

हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम और आयुक्त हथकरघा एवं हस्तशिल्प शासन की ओर से ग्वालियर व्यापार मेला स्थित शिल्प मेले में सावने मेले का आयोजन किया जा रहा है। यहां नई चंदेरी डिजाइन इन हुई हैं।

डबराAug 03, 2019 / 11:51 pm

Harish kushwah

Craft Fair

Craft Fair

ग्वालियर. हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम और आयुक्त हथकरघा एवं हस्तशिल्प शासन की ओर से ग्वालियर व्यापार मेला स्थित शिल्प मेले में सावने मेले का आयोजन किया जा रहा है। यहां नई चंदेरी डिजाइन इन हुई हैं। इन डिजाइनों में पुराना इतिहास जैसे झांसी की रानी, अशरफी बूटी, जुगनू डिजाइन ग्वालियराइट्स को अपनी ओर अट्रैक्ट कर रही है। यह मेला 4 अगस्त तक सुबह 11 से रात 9 बजे तक आयोजित होगा।
राज्य स्तरीय अवार्डी भी शामिल

मेले में राज्य स्तरीय अवार्ड और उत्कृष्ट डिजाइन के निर्माताओं का खिताब पा चुके शिल्पकार मौजूद हैं। शिल्पी मुजफ्फर खां बताते हैं कि सैकड़ों वर्ष पूर्व चंदेरी साड़ी जब बनाई जाती थी, तो सैनिक सुरक्षा में तैनात किए जाते थे। क्योंकि उस समय बनाने के लिए कोई संसाधन नहीं होते थे। एक साड़ी को बनाने में कई महीने का समय लगता था। इसीलिए चंदेरी को सैनिक शासक प्रदेश भी कहा जाता है। ऐतिहासिक डिजाइनों के कारण शहर की महिलाएं चंदेरी साड़ी की परचेजिंग कर रही हैं।
देश के 70 शिल्पी ले रहे भाग

सावन मेला में देशभर से लगभग 70 शिल्पी भाग ले रहे हैं। यहां सभी प्रकार की साड़ियां, सूट, स्टाल, जूट आयटम्स, हैंडीक्राफ्ट आयटम्स, वुडन ट्वॉयज, पीतल के आयटम्स आदि शामिल किए गए हैं, जो रीजनेबल रेट में हैं। इस शिल्प मेले में शिल्पियों के हाथों की बेजोड़ कारीगरी देखने को मिलती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो