पिछोर में होगा स्वास्थ्य सर्वे, डोर-टू-डोर जाएंगी टीमें
बाहर से आने वालों पर रहेगी विशेष निगाह

पिछोर. नगर परिषद में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के पाए जाने के बाद प्रशासन में हडक़ंप मचा है। एसडीएम राघवेन्द्र पांडे ने इस संबंध में बुधवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं बीएलओ की बैठक ली।
बैठक में एसडीएम ने कहा कि संक्रमित के निवास स्थान को एपीसेंटर मानकर निर्धारित परिधि में आने वाले समस्त घरों का सर्वे किया जाए और उन लोगों की स्क्रीनिंग किया जाना सुनिश्चित किया जाए। बाहर से आए व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी स्क्रीनिंग की जाए और वरिष्ठों को जानकारी दें। सर्वे के दौरान संबंधितों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री भी तैयार कराएं। कोरोना संदिग्ध व्यक्ति के भवन पर क्वारंटाइन की अवधि सहित सूचना भी चस्पा करें। सर्वे के दौरान कोई छूट नहीं पाए। इसकी जवाबदारी जनपद पंचायत सीईओ कुलदीप श्रीवास्तव एवं परियोजना अधिकारी पूनम प्रजापति पर होगी। नगर परिषद के सभी १५ वार्डों समेत लखनपुरा और लदेरा में डोर टू डोर सर्वे कर स्क्रीनिंग किया जाना सुनिश्चित किया है। बैठक में सीबीएमओ डॉ. एसके सोलंकी, नायब तहसीलदार पूजा मावई आदि शामिल थे।
अब पाइए अपने शहर ( Dabra News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज