script

राजस्थान से लौटे मजदूरों को किया होम क्वारंटाइन

locationडबराPublished: Apr 30, 2020 11:50:53 pm

Submitted by:

rishi jaiswal

अन्य राज्यों से मजदूरों के आने का सिलसिला शुरू

राजस्थान से लौटे मजदूरों को किया होम क्वारंटाइन

राजस्थान से लौटे मजदूरों को किया होम क्वारंटाइन

पिछोर. अन्य राज्यों से मजदूरों का गुरुवार से आना शुरू हो गया है। पिछोर में पांच लोग राजस्थान के जिला जालौर से लौटकर आए। टीम ने उनकी स्क्रीनिंग की और चौदह दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया। हालांकि प्रशासन ने एक दिन पहले बैठक लेकर नगर परिषद में पांच स्थानों पर क्वारंटाइन सेंटर बनाए थे ताकि बाहर से आने वालों को वहां रखा जा सके। इसके बाद भी राजस्थान से आए इन मजदूरों को होम क्वारंटाइन किया गया जो कि प्रशासन की चूक कही जा सकती है। राजस्थान से आए अरविंद, राहुल, अजय और छोटू जो कि 6 माह पहले पिछोर से मजदूरी करने गए थे।
इस संबंध में इंसिडेंट कमांडर आनंद गोस्वामी का कहना है कि आवश्यकतानुसार जरुरत पडऩे पर बनाए गए सेंटर में भेजा जाएगा। अब जो भी बाहर से मजदूर आएंगे उन्हें बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर पर रखा जाएगा। इन लोगों को तब तक रखा जाएगा जब तक इनकी रिपोर्ट नहीं आ जाती।

ट्रेंडिंग वीडियो