scriptसांसद ही नियमों का पालन नहीं करेंगे तो जनता कैसे करेगी ? | If MPs do not follow the rules then how will the public do? | Patrika News

सांसद ही नियमों का पालन नहीं करेंगे तो जनता कैसे करेगी ?

locationडबराPublished: May 27, 2020 11:50:44 pm

Submitted by:

rishi jaiswal

बुधवार को पिछोर क्षेत्र के सांसद द्वारा गोद ली गई ग्राम पंचायत सहोना में उस समय सोशल डिस्टेंसिंग धरी रह गई जब खुद सांसद नेताओं के साथ कोरोना जागरुकता अभियान चलाने पहुंचे। इस बहाने उन्होंने ग्रामीणों की समस्या भी सुन ली जिसमें अच्छी खासी भीड़ जुट गई।

सांसद ही नियमों का पालन नहीं करेंगे तो जनता कैसे करेगी ?

सांसद ही नियमों का पालन नहीं करेंगे तो जनता कैसे करेगी ?

पिछोर. कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश हालात खराब हैं। चौथे चरण का लॉकडाउन चल रहा है। किसी अभियान या कार्यक्रम में भीड़ जुटाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है। यहां तक धार्मिक स्थल भी बंद हैं। शासन और प्रशासन की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया जा रहा है। ऐसे में सत्ताधारी पार्टी के नेता बेखौफ होकर किसी न किसी बहाने भीड़ जुटाकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जी उड़ा रहे हैं।
बुधवार को पिछोर क्षेत्र के सांसद द्वारा गोद ली गई ग्राम पंचायत सहोना में उस समय सोशल डिस्टेंसिंग धरी रह गई जब खुद सांसद नेताओं के साथ कोरोना जागरुकता अभियान चलाने पहुंचे। इस बहाने उन्होंने ग्रामीणों की समस्या भी सुन ली जिसमें अच्छी खासी भीड़ जुट गई।
ग्राम पंचायत सहोना में ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर बुधवार को सुबह 9 बजे पहुंचे। उनके साथ मुख्य रूप से पूर्व मंत्री इमारती देवी एवं भाजपा ग्वालियर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा व जिला पंचायत सीईओ मुख्य रूप से उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत में कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। इसी बहाने सांसद ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी व विकास के बारे में चर्चा की।
सांसद के आने की सूचना से हुई सफाई – ग्रामीणों से चर्चा के दौरान सांसद को ग्रामीण सुरेंद्र पुरी गोस्वामी ने आरोप लगाते हुए बताया कि जैसे ही आपके आने की सूचना मिली वैसे ही ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा साफ सफाई का कार्य किया गया। इससे पूर्व न तो साफ सफाई हो रही थी और न ही लाइट व्यवस्था है। ग्रामीण जनों का कहना है कि सभी पंचायतों में कोरोना के समय मास्क बांटे गए लेकिन हमारे सरपंच द्वारा कहीं किसी प्रकार के मास्क नहीं बांटे गए। साथी दो दर्जन महिलाएं एवं पुरुषों ने अधिकारियों से कहा कि हमें कई माह से राशन नहीं मिल रहा है। पूर्व में नीले राशन कार्ड बने हुए थे उनको निरस्त कर दिया गया। इस कारण काफी परेशानी हो रही है। इस पर एसडीम राघवेंद्र पांडे द्वारा आश्वासन दिया गया कि आप सभी का राशन कार्ड सर्वे कराकर अति शीघ्र बना दिए जाएंगे।
स्वास्थ्य विभाग ने लगाया स्टॉल बेचे सैनेटाइजर – जागरुकता अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव में स्टॉल लगाकर सैनेटाइजर व मास्क बेचे गए। इसके साथ ही ग्रामीणों को सेनेटाइजर का इस्तेमाल बताया गया व कोरोना को लेकर किस तरह की सावधानियां बरते इसके बारे में भी जानकारियां दी गई।
जगह-जगह दिखाई दी गंदगी – जिस रास्ते से सांसद गुजरे उसी रास्ते पर गंदगी दिखाई दी। इस पर ग्रामीणों ने सांसद से कहा कि इस प्रकार की गंदगी यहां कई माह से बनी हुई है कोई ध्यान नहीं दे रहा। इस संबंध में कई बार सरपंच से कहा लगया लेकिन सरपंच द्वारा कहीं किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं की जाती ।
जिला महामंत्री का हाल जानने पहुंचे – सांसद पिछोर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री कमलेश गुप्ता का हाल जानने के लिए उनके निजी निवास पर पहुंचे उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा है। इस मौके पर सहोना सरपंच जितेंद्र सिंह राणा, मंडल अध्यक्ष हिमांशु परसेडिय़ा, राव पंचम सिंह, वासुदेव गुप्ता सुरेश सोनी, लाखन सिंह राणा, अमरीश शर्मा, मोहम्मद रईस खान. द्वारका प्रसाद सोनी, विकास चौबे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
ग्रामीणों में चुनाव की चर्चा – सांसद के साथ पूर्व मंत्री इमरती देवी भी मौजूद रही। इस दौरान ग्रामीणों मे इस बात की चर्चा रही कि सांसद छह महीने में दूसरी बार अपने ही गोद लिए गांव मे आए हैं। वे ऐसे समय में आए है कि जब कोरोना का खतरा चल रहा है। ग्रामीणों में चर्चा रही कि उपचुनाव होने है कभी भी ताऱीख घोषित हो सकती है। इससे पहले ही जागरुकता अभियान के बहाने सांसद और संभावित प्रत्याशी गांवों की ओर दौड़ लगाने लगे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो