scriptअवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी, युवक को पकड़ा | Illegal liquor factory caught, youth caught | Patrika News

अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी, युवक को पकड़ा

locationडबराPublished: Jun 04, 2021 12:36:10 am

Submitted by:

rishi jaiswal

388 पेटी अवैध शराब समेत पैकिंग मशीन व बारदाना बरामद- आबकारी टीम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
 
 

अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी, युवक को पकड़ा

अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी, युवक को पकड़ा

डबरा. आबकारी टीम और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गुरुवार को इटायल क्षेत्र में वेयर हाउस के पीछे अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री को पकड़ा है। दबिश देकर टीम ने 388 पेटी अवैध शराब, बनाने वाले उपकरण, रीफिलिंग मशीन और पैकिंग मशीन समेत बारदाना बरामद किया है। साथ में एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। बरामद किए गए अवैध शराब समेत सामान की कुल अनुमानित कीमत 16 लाख रुपए आंकी गई है।
सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा के मार्गदर्शन में आबकारी उप निरीक्षक आमीन खान एवं डबरा सिटी थाना प्रभारी विनायक शुक्ला व एडिश्नल एसपी देहात जयराज कुबेर के नेतृत्व में एक टीम ने ग्राम इटायल में सिखों के डेरे पर कार्रवाई की । कार्रवाई के दौरान टीम ने 388 पेटियां अवैध देसी शराब की पेटियां बरामद की है।
इसके साथ ही रीफिलिंग व पैकिंग मशीन और खाली बारदाना जब्त किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 16 लाख रुपए आंकी गई है। इस मामले में पुलिस द्वारा प्रकरण कायम किया गया है। बताा गया है कि किसी अवैध शराब बनाने वाली कंपनी के खिलाफ अब तक की यह बड़ी कार्रवाई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो