scriptमेले हमारी संस्कृति को बनाए रखते हैं: पांडेय | Kalindri fair ends in dabra | Patrika News

मेले हमारी संस्कृति को बनाए रखते हैं: पांडेय

locationडबराPublished: Feb 26, 2020 11:27:36 pm

Submitted by:

shatrughan gupta

कालिन्द्री मेले का बुधवार को एसडीएम राघवेन्द्र पांडेय ने पुरस्कार प्रदान कर मेले का समापन किया।

मेले हमारी संस्कृति को बनाए रखते हैं: पांडेय

मेले हमारी संस्कृति को बनाए रखते हैं: पांडेय,मेले हमारी संस्कृति को बनाए रखते हैं: पांडेय,मेले हमारी संस्कृति को बनाए रखते हैं: पांडेय

पिछोर. नगर परिषद में आयोजित किए जा रहे कालिन्द्री मेले का बुधवार को एसडीएम राघवेन्द्र पांडेय ने पुरस्कार प्रदान कर मेले का समापन किया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम राघवेन्द्र पाण्डेय थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेले हमारी संस्कृति को बनाए रखे हैं, इसलिए ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। मेले में सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों के साथ टेंट और साउंड व्यवस्था करने वाले और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वालें प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। अध्यक्षता नायब तहसीलदार आंनद गोस्वामी ने की। कार्यक्रम के समापन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। गुरु कन्हरदास महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम शुरू किया गया। इस मौके पर वासुदेव गुप्ता, राजेश पंडा आदि उपस्थित थे। संचालन कमलेश पंडित ने किया।
कई दिनों से चल रहा कालिंदी मेला
पिछले कई दिनों से कालिंदी मेला चल रहा है। इस दौरान कई सांस्कृतिक व खेलकूद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो