बैठक में कहा गया कि देश के अंदर महामारी के रूप में फैले कोरोना वायरस से किसी भी प्रकार की, किसी भी व्यक्ति को परेशानी न हो और उसका संक्रमण न फैले इसलिए चल समारोह को निरस्त किया जा रहा है। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश में अलर्ट जारी किया गया है। ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा भी रैली, चल समारोह, सभा, धर्म सभाओं के अलावा मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा जैसे स्थानों पर इक_े होकर लोग न पहुंचे, ऐसे निर्देश जारी किए थे। पूरे जिले में धारा 144 लगा दी गई है। ऐसी स्थिति को देखते हुए बैठक में कर्माबाई जयंती महोत्सव के अवसर पर इस वर्ष चल समारोह नहीं निकाला जाएगा। बैठक में तय किया गया की इस वर्ष धर्मशाला प्रांगण में ही 8 से 10 लोग एक साथ पहुंचकर बारी-बारी से मां कर्माबाई की जयंती की पूजा-अर्चना एवं हवन-आरतियां करेंगे।