डबरा

निजी अस्पतालों में दिख रही लापरवाही, सोशल डिस्टेंस को बनाया मजाक

निजी क्लीनिक पर उपचार के लिए जा रहे ये मरीज सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे है।

डबराMar 28, 2020 / 10:45 pm

rishi jaiswal

निजी अस्पतालों में दिख रही लापरवाही, सोशल डिस्टेंस को बनाया मजाक

डबरा. आम जनता में अभी भी जागरूकता की कमी दिखाई दे रही है। निजी अस्पतालों में सोशल डिस्टेंस का मखौल उड़ाया जा रहा है। मौसम में आए बदलाव से मौसमी बीमारी के मरीज भी बढ़े है। निजी क्लीनिक पर उपचार के लिए जा रहे ये मरीज सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे है।
इस ओर न तो डॉक्टरों का ध्यान है और न ही किसी जिम्मेदार का। इधर दोपहर बाद शहर के सभी मार्गों पर सन्नाटा पसरा रहा। सभी चौराहों पर पुलिसकर्मियों के अलावा कोई नहीं दिखा। अनावश्यक घूम रहे लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ की।

भोजन के पैकेट बांटे :

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने गरीबों के भोजन की व्यवस्था शुरू की है। संघ के कार्यकर्ताओं ने शुगर मिल दफाई, लोहपीटा में लोगों के यहां पहुंचकर 500 भोजन के पैकेट प्रदान किए। संघ के दीपक भार्गव ने बताया कि जो भी मदद करना चाहता है वे कच्ची सामग्री आटा एवं सब्जी संघ के कार्यालय में दे सकता है । जिसे प्रशासन के सहयोग से बंटवाया जा रहा है।
गोर्वधन सेवा समिति ने दिल्ली से झांसी एवं टीकमगढ़ जा रहे मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था की। समिति ने शुक्रवार को भी जरुरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरीत किए थे।

Home / Dabra / निजी अस्पतालों में दिख रही लापरवाही, सोशल डिस्टेंस को बनाया मजाक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.